Q. हाल ही में कोर्ट यशपाल सिंह को किस मामले में फांसी की सजा सुनाई है
A)राजीव गांधी हत्या केस
B) 1984 सिख विरोधी दंगे
C) जलियांवाला कांड मामला
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. गोवा की राजधानी पणजी में 49वां फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई है इस बार का विषय क्या है
A) डिजिटल इंडिया
B)न्यू इंडिया
C) सेव इंडिया
D)स्वच्छ इंडिया
ANS-B
Q. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AAI) और अमेरिकी व्यापार व विकास एजेंसी के बीच एक समझौता हुआ है इसका उद्देश्य क्या है
A) हवाई सेवा का आधुनिकरण
B) नए हवाई अड्डे का निर्माण
C)इको फ्रेंडली वायु सेवा
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. राजस्थान के बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत ने किस देश के साथ वज्र प्रहार नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत की है
A)चीन
B)ब्राजील
C)अमेरिका
D)रूस
ANS-C
Q. महिला सुरक्षा के लिए किस राज्य ने नारी सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की है
A) उड़ीसा
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
ANS-B
Q. किस राज्य सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य में सशक्त महिला योजना की शुरुआत की है
A) आंध्र प्रदेश
B)हिमाचल प्रदेश
C)उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
ANS-B
Q. शांतनु नारायण को फॉर्चून पत्रिका ने बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2023 की सूची में शामिल किया है यह किस कंपनी के सीईओ है A)माइक्रोसॉफ्ट
B) एडोब
C)नोकिया
D)हुंडई
ANS-B
Q. यस बैंक के निदेशक जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
A) अश्विन कुमार मेहता
B)आर चंद्रशेखर
C)अमित श्रीवास्तव
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक विलियम गोल्डमैन का निधन हो गया निम्न में से कौन सी पुस्तक इन्होंने लिखी है
A)द टेंपल ऑफ गोल्ड
B) द प्रिंसेस ब्राइड
C) बॉयज एंड गर्ल्स टुगेदर
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. हाल ही में लॉन्च पुस्तक ” रेडियो कश्मीर – इन टाइम्स ऑफ़ पीस एंड वार” के लेखक कौन है
A)जितेंद्र सिंह
B)डॉ राजेश भट्ट
C) राधेश्याम सिन्हा
D)हेमंत विश्वास
ANS-B
Q. IMD वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग 2023 की सूची में भारत को कौनसा स्थान पर रखा गया
A) 50th
B) 52th
C) 53th
D) 54th
ANS-C
Today Quiz
Q. केनालिस संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार किस देश का है
A)भारत
B)अमेरिका
C)रूस
D)जापान