Q. सरकार ने धारा 126 के तहत आगामी चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर विशेष आचार संहिता तैयार की है इस को सक्रिय करने का समय क्या है
A)चुनाव से 3 घंटे पहले
B) चुनाव से 6 घंटे पहले
C)चुनाव से 2 घंटे पहले
D)चुनाव से 5 घंटे पहले
ANS-A
Q. किस शहर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया गया है
A)बीजिंग
B)नई दिल्ली
C) काठमांडू
D) पुणे
ANS-C
Q. गोंड,कोया, नाइकपोड आदिवासी जनजाति द्वारा बनाई पेंटिंग्स को पहली बार वैश्विक ई-कॉमर्स बाजार अमेजॉन द्वारा लॉन्च किया गया है यह जनजाति किस राज्य से संबंधित है
A) मणिपुर
B)केरल
C) तेलंगाना
D)मिजोरम
ANS-C
Q. हाल ही संपन्न सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)इसका आयोजन नेपाल में किया गया है
B) भारत ने नेपाल को हराकर चैंपियनशिप जीती है
C)भारत लगातार पांचवीं बार यह खिताब जीत चुका है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. यनादी खानाबदोश जनजाति पहली बार 17वें लोकसभा आम चुनाव में शामिल हो रही है यह किस राज्य से संबंधित है
A)हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) मणिपुर
ANS-C
Q. किसे नये नौसेना प्रमुख (Chef) के रूप में चुना गया है
A)एडमिरल सुनील लांबा
B) कर्मबीर सिंह
C)एडमिरल जगदीप सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. निम्न में से किसकी स्मृति में हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है
A) भगत सिंह
B) राजगुरु
C)सुखदेव
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व क्षय(TB) रोग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
A)22 मार्च
B)30 मार्च
C)24 मार्च
D)21 मार्च
ANS-C
Q. टाटा कॉफी ब्रांड ने निम्न में से किसे कंपनी का नया एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है
A) नितिन पांचाल
B) चाको पुरेकल थॉमस
C) पुलकित चारण
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) में शामिल होने वाली पहली भारतीय एयरलाइंस कौन सी है।
A) इंडिगो
B) एयर इंडिया
C)स्पाइसजेट
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Today Quiz
Q. हाल ही प्रकाशित ऑल लीडर्स एंड आइकंस फ्रॉम जिन्ना टू मोदी नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A) नरेश गुजराल
B) हामिद अंसारी
C) कुलदीप नैयर
D)चेतन भगत