Q. हाल ही में अमेरिकी मौसम एजेंसी द्वारा गर्मियों में अल- नीनो की अधिक होने की संभावना जताई गई है इसके संबंध में निम्न करना पर विचार करें
A) पैरू समुद्री तट के गर्म होने की घटना अल नीनो कहलाती है
B) इसके कारण पूरे विश्व का मौसम प्रभावित होता है
C) उपयुक्त दोनों सही है।
D) इनमें से कोई नहीं
Q. हाल ही में सरकार ने निम्न में से किस अलगाववादी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है
A)जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
B)जमात ए इस्लामी जम्मू कश्मीर
C)लश्कर ए तलैया
D) इनमें से कोई नहीं
Q. 3.85 अरब डॉलर के निवेश से श्री लंका में तेल रिफाइनरी लगाने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता हस्ताक्षर किए हैं
A) चीन
B)जापान
C)अमेरिका
D)ओमान
Q. हाथियों के साथ दुर्व्यवहार रोकने के लिए पहली बार किस ट्रेन की सीटों पर हाथियों की सवारी नहीं करने का संदेश मुद्रित किया गया है
A)राजधानी एक्सप्रेस
B)गतिमान एक्सप्रेस
C) वनडे भारत एक्सप्रेस
D)शताब्दी एक्सप्रेस
Q. निम्न में से किसे ग्लोबल टीचर प्राइज 2023 से सम्मानित किया गया
A)पीटर तकिजी
B)जॉन विलियम्स
C) पीटर जॉनस्वर्ग
D)उपयुक्त सभी
Q. निम्न में से किसने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
A) ए के त्रिपाठी
B)पीके मिश्रा
C)जगजीवन पाल
D)कैलाश पाटिल
Q. पर्यावरण संबंधित जानकारी के लिए किस देश द्वारा प्रिज्मा नामक सैटेलाइट लॉन्च किया गया है
A)ब्राज़ील
B)इटली
C) रूस
D) केलिफोर्निया
Q. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा एवरी वोट काउंट्स नामक नई पुस्तक का विमोचन किया गया यह किसके द्वारा लिखी गई है
A)श्री नरेंद्र मोदी
B)चेतन भगत
C) नवीन चावला
D) कृष्ण कांत दास
Q. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5000 रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर कौन बन गया
A)रोहित शर्मा
B)सुरेश रैना
C) विराट कोहली
D)एमएस धोनी
Q. वर्ल्ड इकोनामिक फॉर्म (WEF) द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है
A) 74वॉ
B) 75 वॉ
C) 76वॉ
D) 77वॉ
Q. नीति आयोग द्वारा एकदिवसीय फिनटेक कांक्लेव 2023 का आयोजन कहां किया गया है
A)पुणे
B) ग्वालियर
C)नई दिल्ली
D) वाराणसी
Today Quiz
Q. किस राज्य ने सिंधु नदी डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया है
A) गुजरात
B)पंजाब
C) मणिपुर
D) राजस्थान