Q. स्विट्जरलैंड की ETH ज्यूरिक संस्था द्वारा जारी वैश्विक उत्सर्जन हॉट पोस्ट रिपोर्ट 2023 के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) कोयला बिजली संयंत्र पर दुनिया में सबसे ज्यादा टोल भारत देता है
B) कोयला बिजली उत्पादन में प्रथम स्थान चीन का है
C) दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण भारत के संयंत्र द्वारा फैलता है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही विक्टोरिया मेमोरियल म्यूजियम में बांग्ला भाषा में हस्तलिखित काव्य गीत गोविंद की प्रदर्शनी लगाई गई यह किसके द्वारा लिखा गया है
A)महात्मा गांधी
B) जयदेव
C) कृष्णा गोखले
D)अर्जुन मेहर सिंह
ANS-B
Q. हाल ही चर्चा में रहे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF)के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) हाल ही इस ने पाकिस्तान को अक्टूबर माह तक ग्रे-लिस्ट में बरकरार रखने की घोषणा की
B) इसका कार्य आतंकवाद और मनी लांड्रिंग पर रोक लगाना है
C) भारत इसका सदस्य देश है
D)इसका हेड क्वार्टर पेरिस में है
E) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. निम्नलिखित में से किस संगठन ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए “एरोबिक्स 150” नामक प्रस्ताव पारित किया है
A)डीआरडीओ
B)विश्व स्वास्थ्य संगठन
C) यूनेस्को
D) यूनिसेफ
ANS-B
Q. न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह को किस राज्य का प्रथम लोकायुक्त नियुक्त किया गया है
A) असम
B)उड़ीसा
C)नागालैंड
D)त्रिपुरा
ANS-C
Q. हाल ही भारत ने पाकिस्तान को तीन नदियों के पानी सप्लाई पर रोक की खबर चर्चा में है भारत को यह अधिकार किस जलसंधि के तहत मिला हुआ है
A) सिंधु नदी जल संधि 1969
B) सिंधु नदी जल संधि 1964
C) सिंधु नदी जल संधि 1962
D) सिंधु नदी जल संधि 1960
* 3 नदियों के नाम- व्यास नदी, सतलज नदी ,रावी नदी
ANS-D
Q. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किस राज्य में सॉयल टू सिल्क और एरी स्पन सिल्क नामक दो रेशम परियोजनाओं का उद्घाटन किया है
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) असम
D)बिहार
ANS-C
Q. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजना के संबंध में दिए गए कथन पर विचार करें
A)इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है
B)इसके तहत 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा
C)योजना के लिए पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख से कम होना जरूरी है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. निम्न में से किस भारतीय को फ्यूचर फॉर नेचर अवॉर्ड 2023 दिया गया है
A)संगीता माहेश्वरी
B)डॉ दिव्या कर्नाड
C) बलवंत सिंह
D)सुरेश बाजपेई
ANS-B
Q. किस देश के राष्ट्रपति ने देश में 1 साल के लिए आपातकाल की घोषणा की है
A)म्यानमार
B)नेपाल
C) सूडान
D) कतर
ANS-C
Q. हाल ही त्रिपुरा राज्य का पहला मेगा फूड पार्क किस शहर में स्थापित किया गया है
A) धर्मनगर
B)कैलाश शहर
C)अगरतला
D) शिलांग
ANS-C
Today Quiz
Q. किसे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(IFFI) 2023 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है
A)अनुपम खेर
B) राकेश रोशन
C)प्रियंका चोपड़ा
D) विनोद खन्ना