You are currently viewing 26TH FEBRUARY Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

26TH FEBRUARY Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के 46वें सम्मेलन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)इसका आयोजन आबू धाबी में किया जा रहा है
B) इसमें भारत की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया है
C)भारत सहित इस संगठन के 57 सदस्य देश है।
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 25 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 176 करोड़ रुपए की लागत से बने बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है यह कहा स्थित है
A)मुंबई
B) पुणे
C)नई दिल्ली
D) गांधीनगर

ANS-C

Q. किस राज्य सरकार ने 5.40 करोड रुपए की लागत से बोट एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है
A)महाराष्ट्र
B) मणिपुर
C) उड़ीसा
D) तमिल नाडु

ANS-C

Q. भारतीय वैज्ञानिकों ने मिस्टीसेलस फ्रैंकी नामक एक नई प्रजाति की खोज की है यह किसकी प्रजाति है
A) कछुआ
B) मेंढक
C) गाय
D) बेड

ANS-B

Q. हायाबूसा-2 नामक अंतरिक्ष यान ने रायुगु शुद्र ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर ली है यह किस देश का अंतरिक्ष यान है
A)चीन
B) जापान
C)अमेरिका
D) भारत

ANS-B

Q. निम्न में से किसे ग्लोबल टीचर अवार्ड 2023 के लिए शीर्ष 10 लोगों की सूची में शामिल किया गया है
A)परेश रावल
B) स्वरूप रावल
C) चेतन भगत
D)सुषमा स्वराज

ANS-B

Q. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस देश को वैश्विक इवेंट के आयोजन करने से निलंबित कर दिया है
A) चीन
B) जापान
C)भारत
D)पाकिस्तान

ANS-C

Q. 91वे ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा की गई है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) बेस्ट पिक्चर अवार्ड : ग्रीन बुक
B) बेस्ट डायरेक्टर : अल्फांसो क्यूरॉन
C) शॉर्ट डॉक्युमेंट्री मूवी : पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस
D)बेस्ट एक्ट्रेस : रामी मालेक
E) उपयुक्त सभी सही है

ANS-E

Q. हाल ही में नियामराजा फेस्टिवल मनाया गया है इसका संबंध किस जनजाति से है
A) डोंगरिया कांधं
B) गरासिया
C) शायरियां
D) भील मीणा

ANS-A

Q. एशियन हॉकी फेडरेशन ने किस खिलाड़ी को 2023 का प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया है
A) मनप्रीत सिंह
B) गोकुल सारण
C) अनिल कुंबले
D)दिग्विजय सिंह

ANS-A

Q. हाल ही संपन्न बहुराष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास कोबरा गोल्ड की मेजबानी किस देश के द्वारा की गई
A)भारत
B) सिंगापुर
C) थाईलैंड
D)इंडोनेशिया

ANS-C

Q. शराब की तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रशिक्षित कुत्तों को तैनात करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया
A) तमिलनाडु
B) केरल
C)बिहार
D)राजस्थान

ANS-C

Today Quiz ‘

Q. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 महिला एकल की विजेता कौन है
A) सिमोना हालेप
B)सेरेना विलियम्स
C) नाओमी ओसाका
D) इनमें से कोई नहीं

25 FEBRUARY Current Affairs – DOWNLOAD PDF

26 FEBRUARY Current Affairs- DOWNLOAD PDF

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply