Q.हरियाणा बीटी बैंगन की अवैध खेती को लेकर चर्चा में रहा है इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)यह बैंगन की एक ट्रांसजेनिक किस्म है
B) देश में इस पर पूर्णतया कानूनन रोक है
C) इसमें बेसिलस थुरियनजीनीयस जीवाणु का प्रयोग होता है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व पेंगुइन दिवस मनाया गया
A)23 अप्रैल
B)25 अप्रैल
C) 26 अप्रैल
D) 27 अप्रैल
ANS-B
Q. हाल ही खासी समझौता 1947 चर्चा में रहा है यह किस से संबंधित है
A) गरासिया जनजाति
B)खासी जनजाति
C)सहरिया जनजाति
D) उपयुक्त सभी
ANS-B
Q. किस देश की सेना मे पहली बार सामान्य ड्यूटी के लिए महिला सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है
A)चीन
B) जापान
C) भारत
D)अमेरिका
ANS-C
Q. हाल ही जारी स्पेशल 301 रिपोर्ट के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)यह अमेरिका द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट है
B)भारत सहित कुल 11 देशों को रिपोर्ट की प्रायरिटी वॉच लिस्ट में शामिल किया
C) पाकिस्तान सहित 25 देशों को वॉच लिस्ट में शामिल किया
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. प्रसिद्ध पेप्सिको कंपनी ने गुजराती किसानों पर आलू की कौन सी किस्म उगाने के कारण मुकदमा दर्ज कराया है
A)वीर 555
B) FC-5
C)वर्धमान
D) FC-1001
ANS-B
Q. हाल की खबरों में रहा फानी क्या है
A) चक्रवर्ती तूफान
B)बाढ़
C)मोबाइल एप्लीकेशन
D) ऑनलाइन पोर्टल
ANS-A
Q. केंद्र सरकार ने किसे सेशेल्स गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया है
A) बीएस धनोआ
B)दलबीर सिंह सुहाग
C)बिपिन रावत
D)सुषमा स्वराज
ANS-B
Q. किस देश ने दुनिया की सबसे बड़ी मेडिकल ड्रोन सेवा की शुरुआत की है
A) चीन
B)म्यानमार
C)मलेशिया
D) घाना
ANS-D
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में मनाया गया
A) 24 अप्रैल
B) 25 अप्रैल
C)26 अप्रैल
D) 27 अप्रैल
ANS-C
Q. निम्न में से किस बैंक में ग्रीन कार लोन योजना की शुरुआत की है
A)एसबीआई बैंक
B) यूनियन बैंक
C) आईसीआईसीआई बैंक
D)केनरा बैंक
ANS-A
Q. बीजिंग में आयोजित ISSF विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते
A) 5
B) 4
C) 3
D) 2
ANS-D
# पहला स्वर्ण पदक मनु भाकर और सौरभ चौधरी की मिश्रित जोड़ी
# दूसरा पदक अंजुम मुदगिल और सिंह पवार की मिश्रित जोड़ी
Today Quiz
Q. हाल ही जम्मू-कश्मीर में निर्मित मैत्री पुल किस नदी पर बनाया गया
A)श्योक नदी
B)झेलम नदी
C)सिंधु नदी
D) रावी नदी