Q. हाल ही चर्चा में रहे मिशन शक्ति के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)यह DRDO और ISRO का संयुक्त मिशन है।
B) इसके तहत स्वदेशी मिसाइल ASAT का सफल परीक्षण किया
C) ASAT मिसाइल का उपयोग अंतरिक्ष में उपग्रहों को नष्ट करने के लिए किया जाएगा
D) इस तरह का परीक्षण करने वाला भारत चौथा देश बन गया
E)उपरोक्त सभी सही है
Ans-E
Q. किस देश द्वारा राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द किंग ऑफ तॉमिस्लाव से नवाजा गया है
A)क्रोएशिया
B) बोलिविया
C)चिली
D) ब्राज़ील
Ans-A
Q. रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किस समिति का गठन किया गया है
A) दिवाकर समिति
B) नंदन नीलेकणी समिति
C) शक्तिकांता समिति
D)इनमें से कोई नहीं
Ans-B
Q. निम्न में से भारत किस पड़ोसी देश के साथ क्रूज सेवा शुरू कर रहा है
A) पाकिस्तान
B)श्रीलंका
C)बांग्लादेश
D)नेपाल
Ans-C
Q. हाल ही यूरोपीय संसद द्वारा पारित अनुच्छेद 13 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) इसका उद्देश्य कॉपीराइटेड कंटेंट पर लगाम लगाना है
B) मुख्यतः यह सोशल प्लेटफॉर्म्स के लिए लागू किया गया है
C)उपयुक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं
Ans-C
Q. भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक पर स्विफ्ट नियमों की अवहेलना के लिए दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है
A)एसबीआई बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) यूको बैंक
D) मरुधरा बैंक
Ans-B
Q. ताइपे में आयोजित 12वीं एशियाई एयर गन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर प्रतिस्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक हासिल किया
A) मनु भाकर
B)सौरभ चौधरी
C) उपयुक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Ans-C
Q. ओमान ओपन टेबल टेनिस के नाम से प्रसिद्ध सीमैस्टर 2023 आईटीटीएफ चैलेंज टूर्नामेंट मे किस भारतीय ने कांस्य पदक हासिल किया
A) साइना नेहवाल
B)जी सत्यन
C) अर्चना कामेथ
D) पीवी सिंधु
Ans-B
Q. हाल ही दुनिया का सबसे बड़ा ई – वेस्ट रीसाइकलिंग प्लांट कहां स्थापित किया गया
A)सिंगापुर
B)दुबई
C)नई दिल्ली
D)मुंबई
Ans-B
Q. मादक नशीले पदार्थों की तस्करी और आवाजाही को रोकने के लिए भारत ने किस देश के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी
A)चीन
B) जापान
C)इंडोनेशिया
D) ब्राज़ील
Ans-C
Q. हाल की खबरों में आई एन एस शिवाजी क्या है
A)भारतीय रक्षा पोत
B) नौसेना प्रशिक्षण संस्थान
C) भारतीय सैटेलाइट
D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
Today Quiz
Q. किस दिन को उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया है
A) 13 मार्च
B) 14 मार्च
C) 15 मार्च
D) 16 मार्च