Q. हाल ही खबरों में रही आर्म्स ट्रैड संधि के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है
A) संधि हथियारों के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को विनियमित करती है।
B) USA ने इस संधि से अलग होने की घोषणा की है
C) भारत की इस संधि का सदस्य नहीं है
D) उपरोक्त सभी सही है
ANS-D
Q. निम्न में से किस अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह पर पहली बार भूकंप ( मार्सक्वेक) को रिकॉर्ड किया
A) हायाबूसा
B) इनसाइट
C) स्पेशल-VNS
D) एसएलवी 3
ANS-B
Q. सेफ सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार कीजिए
A) यह गृह मंत्रालय द्वारा शुरू परियोजना है
B) यह 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में शुरू की गई
C) इसका उद्देश्य महिला Safety को बढ़ावा देना है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. BCCI ने चार खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना है निम्न में से कौन सा नाम इसमें शामिल है
A)मोहम्मद शमी
B) जसप्रीत बुमराह
C)रविंद्र जडेजा
D)पूनम यादव
E)उपयुक्त सभी
ANS-E
Q. 2023 के अंत तक अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन इस देश के एग्जिट वीजा सिस्टम को समाप्त करने की घोषणा की
A)भारत
B) मलेशिया
C) इंडोनेशिया
D)कतर
ANS-D
Q. चर्चा में रहे सायरिल अल्मिडा नामक व्यक्ति के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) यह एक पाकिस्तानी पत्रकार है
B)हाल ही इन्हें वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो अवार्ड प्रदान किया गया
C)उपयुक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा देश में मलेरिया उन्मूलन अनुसंधान गठबंधन का शुभारंभ किया है इसका उद्देश्य क्या है
A) 2030 तक देश को मलेरिया मुक्त बनाना
B)मलेरिया संबंधित नई दवाओं का निर्माण करना
C)उपयुक्त दोनों
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. क्यूएस ईएमबीए रैंकिंग 2023 में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान कौन सा है
A) वीआईपी वेल्लोर
B) आईआईएम बैंगलोर
C)एसके आईटी जयपुर
D)आईआईटी खड़कपुर
ANS-B
Q. निम्न में से कौन हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय बन गए
A) विराट कोहली
B) गौतम गंभीर
C)अजिंक्य रहाणे
D) सचिन तेंदुलकर
ANS-C
Today Quiz
Q. हाल ही किस राज्य के लिए अलग से नए उच्च न्यायालय का गठन किया गया
A)आंध्र प्रदेश
B)कर्नाटक
C) मिजोरम
D)तेलंगाना