Q. हाल ही यूएनडीपी(UNDP) द्वारा जारी बहु आयामी निर्धनता सूचकांक के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) इसके अनुसार पिछले 10 वर्षों में भारत की निर्धनता दर 55% से 28% हो गई
B)इसके अनुसार सबसे निर्धन राज्य बिहार है
C) सबसे कम निर्धन राज्य केरल है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. भारतीय कैबिनेट ने विभिन्न देशों के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी है दिए गए समझौते को सही सुमेलित कीजिए
A) सूचना एवं तकनीकी सहयोग समझौता -मोरक्को
B) स्टार्टअप सहयोग समझौता – कोरिया
C)आवासन क्षेत्र में सहयोग समझौता – सऊदी अरब
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. सूचना एवं प्रौद्योगिकी उद्योग युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए किसने यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम “युविका” लॉन्च किया है
A)डीआरडीओ
B)इसरो
C) गूगल
D)माइक्रोसॉफ्ट
ANS-B
Q.अजाली असोमानी एक बार फिर से किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं
A)अफ़गानिस्तान
B) कजाकिस्तान
C) भूटान
D)कोमोरोस
ANS-D
Q. निम्न में से किसे भारतीय पुरुष बॉस्केटबॉल टीम के नए कोच के रूप में चुना गया
A) अनुराग बसु
B)वेसलीन माटीक
C) गजानंद दास
D)रघुवीर चौहान
ANS-B
Q. चुनावी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए किसने कैंडिडेट कनेक्ट और शेयर यू वांटेड नामक दो नए टूल लांच किए हैं
A)गूगल
B)अमेजॉन
C) फेसबुक
D)व्हाट्सएप
ANS-C
Q. निकी बेला ने अपने खेल करियर से संन्यास की घोषणा की है यह किस खेल से संबंधित है
A) डब्ल्यूडब्ल्यूई (विश्व कुश्ती प्रतिस्पर्धा)
B) टेबल टेनिस
C)बैडमिंटन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल की केवल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित आशिता का निधन हो गया यह किस क्षेत्र से संबंधित है
A)कलाकार
B)चित्रकार
C)कवियित्री
D) संगीतकार
ANS-C
Q. हाल की खबरों में रहा बायोएकॉस्टिक्स किससे संबंधित है
A)जीव की आयु का निर्धारण करना
B) जानवरों की आवाज उत्पत्ति का अध्ययन
C)सजीवों के जीवन काल का अध्ययन
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी Co2 उत्सर्जन स्थिति रिपोर्ट-2023 के अनुसार वैश्विक Co2 उत्सर्जन में भारत की हिस्सेदारी कितनी है
A) 5%
B) 7%
C) 8&
D) 9%
ANS-B
Q. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
A)कैनिची आयुकावा
B)जगजीत सिंह
C) अजीत शर्मा
D)कैलाश विश्नोई
ANS-A
Today Quiz
Q. निम्न में से किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार 2023 दिया गया है
A)रोमा
B)द फेवरेट
C)ग्रीन बुक
D)इनमें से कोई नहीं