You are currently viewing 29th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

29th Nov. Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. हाल ही में निम्न में से किस कंपनी को सरकार ने मिनी रत्न कंपनी का दर्जा दे दिया है
A)भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
B) कोल इंडिया लिमिटेड
C) एनटीपीसी लिमिटेड
D) नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड

Q. निम्न में से किसके द्वारा 27 नवंबर को मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति लॉन्च किया गया है
A)श्रीनरेंद्र मोदी
B)श्रीमती निर्मला सीतारमण
C)राजनाथ सिंह
D) श्री राम नाथ कोविंद

Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने साइकिल साझा करने हेतु मो साइकिल प्रणाली का शुभारंभ किया
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)उड़ीसा
D)मध्य प्रदेश

Q. हाल ही चर्चा में रहा मिशन इनसाइट का संबंध किस देश से है
A)चीन
B) जापान
C)भारत
D)अमेरिका

Q. संयुक्त राष्ट्र संघ भारत के किन दो शहरों को ग्लोबल सस्टेनेबल सिटी 2025 नामक सूची में शामिल किया है
A) नोएडा
B)ग्रेटर नोएडा
C) उपयुक्त दोनों
D) जयपुर

Q. निम्न में से किसे परमाणु ऊर्जा रेगुलेटरी बोर्ड(AERB) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है
A) नागेश्वर राव गुटूर
B) महेंद्र सिंह सोलंकी
C)जितेंद्र पासवान
D) हरकेश सहगल

Q. एशिया और अफ्रीका क्षेत्र की बहु संकट पूर्व चेतावनी प्रणाली RIMES ने किस चक्रवात को अति दुर्लभ चक्रवात घोषित किया है
A) तितली
B?दया
C) बवंडर
D)टोरंटो

Q. निम्न में से किस राज्य में 28 एवं 29 नवंबर को मैत्री दिवस का आयोजन किया जा रहा है
A)हिमाचल प्रदेश
B)आंध्र प्रदेश
C)मध्य प्रदेश
D) अरुणाचल प्रदेश

Q. किशोर देसाई, अनिर्वाण गांगुली ,विवेक देवराय द्वारा संपादित पुस्तक “मेकिंग ऑफ न्यू इंडिया -ट्रांसफॉर्मेशन अंडर मोदी गवर्नमेंट” किसके द्वारा विमोचित की गई है
A)श्री राम नाथ कोविंद
B) अरुण जेटली
C) नरेंद्र मोदी
D)सुषमा स्वराज

Q. हॉस्पिटैलिटी स्टार्टअप OYO कंपनी ने निम्न में से किसे अपने नए रिटेल एस्टेट बिजनेस के सीईओ के रूप में चुना है
A)गणेश खत्री
B) रोहित कपूर
C)संजीव शुक्ला
D)इनमें से कोई नहीं

Today Quiz

Q. अंतर्राष्ट्रीय बाल थियेटर फेस्टिवल के 14वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया है
A) मुंबई
B)अहमदाबाद
C)लखनऊ
D) नई दिल्ली

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply