Q. हाल ही में किस के द्वारा सेवा भोज नामक योजना को लॉन्च किया गया है
A)बाल विकास मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रेलवे मंत्रालय
D) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
ANS-D
Q. हाल ही BCCI ने पूर्वोत्तर राज्य के रणजी ट्रॉफी में डेब्यू का सारा खर्च वहन करने की घोषणा की है जिसमें कौन से राज्य टीम शामिल है
A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्कम
C) उपयुक्त दोनों
D) मणिपुर
ANS-C
Q. हाल ही में किस देश के द्वारा एमनिस्टी योजना(Amnest Scheme) की शुरुआत की गई है
A) संयुक्त राज्य अमीरात
B) संयुक्त राज्य अमेरिका
C) जापान
D) भारत
ANS-A
Q. SBI बैंक किसे अब तक का सबसे बड़ा असुरक्षित (बिना गारंटी का) 25000 करोड रुपए का लोन देगा ?
A) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
B) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
C) भारत डेवलपमेंट अथॉरिटी
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
ANS-A
Q. किस भारतीय ऑस्ट्रेलियाई गणितज्ञों को प्रतिष्ठित फिल्ड्स पदक 2023 से सम्मानित किया है
A) रुद्राक्ष श्रीचरण
B)अक्षय वेंकटेश
C) वरुण चट्टोपाध्याय
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए किसे “शलाका पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है
A)अनुपम खेर
B) सलमान खान
C) जावेद अख्तर
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
Q. ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा जारी ऊर्जा दक्षता सूचकांक में कौन सा राज्य फ्रंट रनर श्रेणी में शामिल हुआ है
A) आंध्र प्रदेश
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) उपयुक्त सभी
ANS-D
Q. हाल ही नीति आयोग द्वारा क्राउड सोर्स के लिए किस नाम से वैश्विक गतिशीलता हैकथॉन लॉन्च किया है
A) इंडिया हैक
B) भारत हैक
C) आर्थ हैक
D) मूव हैक
ANS-D
Q. भारत ने किस देश के साथ 5250 करोड़ रुपए के वित्तीय और तकनीकी सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) जापान
B) जर्मनी
C) अमेरिका
D) ) सऊदी अरब
ANS-B
Q. केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी बीमा कंपनी LIC को सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक में 51% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी
A) IDBI Bank
B) Punjab National Bank
C) देना बैंक
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) के नए चेयरमैन किसे नियुक्त हुए
A) श्रवण कारीगर
B) दीपक उप्रेती
C) विजय गोयल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
TODAY QUIZ-
Q. हाल ही में किस राज्य ने अपना पहला गाय अभयारण्य स्थापित करने की घोषणा की है
A)उत्तर प्रदेश (U.P)
B) आंध्र प्रदेश (A.P)
C) राजस्थान (Rajasthan)
D) गुजरात (Gujrat )
Pdf show nahi ho raha hai