You are currently viewing 3 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

3 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF-Golden era education

Q. अंद्रेश मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर निम्न में से किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं
A) ब्राज़ील
B)मैक्सिको
C) इटली
D)रोम

ANS-B

Q. निम्न में से किसे निशानेबाजी का सर्वोच्च पुरस्कार द ब्लू क्रॉस से सम्मानित किया गया है
A) साइना नेहवाल
B) किदांबी श्रीकांत
C)अभिनव बिंद्रा
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. किस देश में ईबोला वायरस के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा प्रकोप की संज्ञा दी है
A)लाइबेरिया
B) गिन्नी
C)कांगो
D) सेसल्स

ANS-C

Q. हाल ही में इसरो द्वारा परीक्षित निम्न में से किस ग्रह को तीक्ष्ण आंख (Sharp Eye) की संज्ञा दी गई है
A) रिसेट-1
B)कार्टोसेट
C) मार्स मिशन
D) हाइसइस

Note* – Hysis(हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटलाइट)

ANS-D

Q. किस देश की संसद में नया शस्त्र बिल ऑफेंसिव वेपंस बिल 2023 में सिखों को कृपाण रखने हेतु संशोधन को मंजूरी दी
A) ब्रिटेन
B)Russia
C)यूके (UK)
D)जापान

ANS-A

Q. हाल ही में चर्चा में रही चुकटिया भुंजिया आदिम जनजाति का संबंध किस राज्य से है
A)सिक्कम
B) उड़ीसा
C) पश्चिम बंगाल
D) मणिपुर

ANS-B

Q. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे देश के लिए आपात मोबाइल ऐप के तहत पैन इंडिया नंबर की घोषणा की है यह कौन सा है
A)110
B)111
C)112
D) 113

ANS-C

Q. हाल ही ब्यूनस आयर्स में संपन्न G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 2023 में होने वाले जी-20 सम्मेलन की मेजबानी किस देश को सौंपी गई
A) अमेरिका
B)चीन
C) रूस
D)भारत

ANS-D

Q. निम्न में से किसके हर्ट अटैक रिवाइंड नामक अभियान शुरू किया
A)केंद्र सरकार
B)गोवा सरकार
C)खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण(FSSAI)
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Today Quiz

Q. निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेता को सैयाजी रत्न पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया
A)शाहरुख खान
B)सलमान खान
C)अमिताभ बच्चन
D)आमिर खान

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply