Q. हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के नए अध्यक्ष किसे चुना गया है
A)जगदीश चंद्र मेहता
B) अरविंद सक्सैना
C) सौरभ तिवारी
D)मनजीत सिंह
ANS-B
Q. निम्न में से किसे कौशल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है
A)जगदीप सिंह
B)गुरप्रीत कौर
C)ए एम नाईक
D) सरवन पटेल
ANS-C
Q. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में किस फिल्म को स्वर्ण मयूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A) विलेज रॉकस्टार
B) डानबास
C) चक दे इंडिया
D)ट्रांसफार्मर
ANS-B
Q. आपात प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) के लिए एकल आपात नंबर शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया
A) केरल
B)जम्मू कश्मीर
C) हिमाचल प्रदेश
D)गुजरात
ANS-C
Q.भारत और रूस के बीच में इंद्र 2023 नामक सैन्य अभ्यास को बबीना मिलट्री स्टेशन पर आयोजित किया गया बबीना सैन्य स्टेशन कहां स्थित है
A) अजमेर, राजस्थान
B) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
C) ग्वालिय,र मध्य प्रदेश
D) झांसी, उत्तर प्रदेश
ANS-D
Q. भारत ने किस देश के साथ मछली खाद्य एवं मछली का तेल निर्यात के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) फ्रांस
B)चीन
C)जर्मनी
D) जापान
ANS-B
Q. 29 नवंबर को इसरो ने PSLV C-43 की सहायता से कितने विदेशी उपग्रहों को लॉन्च किया है
A)20
B) 25
C) 30
D) 35
ANS-C
Q. निम्नलिखित में से किस फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान लीजन डी’ऑनर से सम्मानित किया गया
A) श्री राम नाथ कोविंद
B)अजीम प्रेमजी
C) मुकेश अंबानी
D)श्री नरेंद्र मोदी
ANS-B
Q. केन्या में पहला सतत नीली अर्थव्यवस्था सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया जिस में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है
A) श्री नरेंद्र मोदी
B) श्री राम नाथ कोविंद
C)नितिन गडकरी
D) इनमें से कोई नहीं
Theme- नीली अर्थव्यवस्था तथा सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा.
ANS-C
Q. हाल की सरकार ने स्कूलों में छात्रों के लिए भाषा संगम नामक अभियान की शुरुआत की जिसका उद्देश्य है
A)22 भारतीय भाषाओं से अवगत कराने के लिए
B)पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए
C)सभी को सिखाने के लिए
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-a
Q. हाल ही भारत और यूनाइटेड किंग्डम की नौसेना के बीच KONKAN-2023 नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन कहां किया गया
A) राजस्थान
B)उत्तराखंड
C)गोवा
D)केरल
ANS-C
Today Quiz
Q. शिक्षक छात्र और आम जनता को प्रशिक्षित करने के लिए किस राज्य ने KOOL नामक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है
A)हरियाणा
B) गुजरात
C)केरल
D) मध्य प्रदेश