5th April Current Affairs 2023 in English PDF Download
हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम 5 अप्रैल 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर के बारे में पढ़ेंगे जिसमें हमने देश विदेश लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित समसामयिकी समाहित की है
Q. एशियाई विकास आउटलुक 2023 में एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के लिए भारत की वृद्धि दर 7.6 से घटाकर कितनी कर दी है
A) 7.1%
B) 7.3%
C) 7.2%
D) 7.4%
ANS-C
Q. 4 अप्रैल को रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है इसके पश्चात वर्तमान रेपो रेट कितनी हो गई है
A) 6.5%
B) 6.10%
C) 6.00%
D) 6.25
ANS-C
Q. अमेरिका ने 2.4 अरब डॉलर की कीमत पर किस देश को 24 आधुनिक MH रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर बेचने को मंजूरी दी है
A) चीन
B)जापान
C)भारत
D)पाकिस्तान
ANS-C
Q. रिलायंस निप्पॉन लाइफ मैनेजमेंट ने किस कंपनी के साथ मिलकर देश की पहली आवाज आधारित वित्तीय लेनदेन प्रणाली लांच की है
A)माइक्रोसॉफ्ट
B)गूगल
C)अमेज़न
D)फ्लिपकार्ट
ANS-B
Q. भारत ने मलावी में भारत-अफ्रीका कृषि एवं ग्रामीण विकास संस्थान की स्थापना के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है
A)विश्व बैंक
B)नाबार्ड बैंक
C) नैबकॉन्स (NABCONS)
D)एशियाई विकास बैंक
ANS-C
Q. किस देश ने शरिया कानून लागू कर समलैंगिकता के दोषियों को पत्थर मार हत्या की सजा देने का प्रावधान किया है
A) सऊदी अरब संयुक्त
B)अरब अमीरात
C)ब्रुनेई
D) ओमान
ANS-C
Q. भारत में स्वच्छ BS-6 पेट्रोल ,डीजल की आपूर्ति शुरू हो गई, BS-6 को अपनाने वाला पहला शहर कौन सा बन गया
A)वाराणसी
B)मुंबई
C)नई दिल्ली
D)कोलकाता
ANS-C
Q. संयुक्त अरब अमीरात में किसी जायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है
A) श्री रामनाथ कोविंद
B) एम वेंकैया नायडू
C)पीएम नरेंद्र मोदी
D)सुषमा स्वराज
ANS-C
Q. निम्न में से किसे एलआईसी(LIC) का प्रबंध निदेशक(MD) चुना गया है
A) संतोष झा
B)विपिन आनंद
C) मनु सहानी
D) कार्तिक वर्मा
ANS-B
Q. निम्न में से किस दिन को अंतरराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया है
A)1 अप्रैल
B) 2 अप्रैल
C)3 अप्रैल
D) 4 अप्रैल
ANS-D
Today Quiz
Q. ककाडू 2023 नामक समुद्री सैन्य अभ्यास का आयोजन कहां किया गया था
A) चीन
B) जापान
C)ऑस्ट्रेलिया
D) भारत