You are currently viewing 6 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

6 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q. 5 दिसंबर को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के विजेताओं की घोषणा की, जिस के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) हिंदी साहित्य के लिए लेखिका चित्रा मुद्गल को चुना गया है
B)उर्दू भाषा साहित्य लिए रहमान अब्बास को चुना है
C) अंग्रेजी साहित्य के लिए अनीश सलीम को चुना गया
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 5 दिसंबर को फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की जिस में पहला स्थान किसी मिला है
A)एंजेला मार्कल
B) थेरेसा मे
C) क्रिस्टीन लेगार्ड
D)मेरी बेरा

ANS-A

Q. हाल ही अमेरिका ने 24 वर्ष पुरानी संधि NAFTA का प्रतिस्थापन किया है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A)यह अमेरिका कनाडा और मैक्सिको के बीच मुक्त व्यापार संधि है
B)यह चीन जापान भारत के बीच सैन्य सहयोग संधि है
C) भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग समझौता
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. 12 वर्षों के बाद कहां पर RIC( रूस -भारत -चीन )शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया है
A) बीजिंग
B)ब्यूनस आयर्स
C)लंदन
D)नई दिल्ली

ANS-B

Q. अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स ने एक साथ 64 सैटलाइट लॉन्च कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है यह किस देश की स्पेस एजेंसी है
A)भारत
B)अमेरिका
C) रूस
D)जापान

ANS-B

Q. भारत का अब तक का सबसे बड़ा और वजनी सैटेलाइट का नाम क्या है जिसे हाल ही फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया गया
A)मंगलयान 2
B)जीसैट 11
C)जीसैट 15
D) जीसैट 17

ANS-B

Q. केंद्र सरकार ने निम्न में से किसे प्रसाद योजना के अंदर शामिल किया है
A) हिम गंगोत्री
B)यमुनोत्री
C)अमरकंटक
D)पारसनाथ
E) उपयुक्त सभी

ANS-E

Q. निम्न में से किस दिन को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया गया है
A)3 दिसंबर
B) 4 दिसंबर
C) 5 दिसंबर
D) 6 दिसंबर

ANS-C

Q. निम्न में से किसके द्वारा जनवरी से मार्च 2023 के बीच ट्रोपेक्स-2023 नामक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा
A) भारतीय वायु सेना
B)भारतीय नौसेना
C) भारतीय सेना
D) उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. विश्व बैंक में जलवायु परिवर्तन के समाधान के लिए कितने रुपए के बजट को मंजूरी दी है
A) 100 करोड़
B)200 करोड़
C)300 करोड़
D)400 करोड़

ANS-B

Q. फोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 100 अमीर इंडियन सेलिब्रिटी की सूची में पहला स्थान किसे मिला है
A)सलमान खान
B)विराट कोहली
C)अक्षय कुमार
D) दीपिका पादुकोण

ANS-A

Q. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने डिजिटल ऐप योनो(Yono) के लिए किसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
A) पीवी सिंधु
B)स्वप्ना बर्मन
C) नवजोत सिद्धू
D)साइना नेहवाल

ANS- B

Q. हाल ही नौसेना चीफ सुनील लांबा ने ब्लू वॉटर्स अहॉय नामक पुस्तक का अनावरण किया है यह किसके द्वारा लिखी गई है
A) चेतन भगत
B)रमेश प्रजापति
C)किरण खेर
D)वाइस एडमिरल अनूप सिंह

ANS-D

Q. भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2023 कहां आयोजित किया गया है
A)वाराणसी
B)लखनऊ
C) नई दिल्ली
D)कानपुर

ANS-C

Today Quiz

Q. पर्वतीय औषधि पर 12वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया
A) नई दिल्ली
B)कोलंबो
C)काठमांडू
D)लंदन

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply