You are currently viewing 7 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

7 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q.ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाले टॉप 10 शहरों की सूची में भारत के कितने शामिल है
A) 10
B) 9
C) 8
D) 7

ANS-A

Q. फिच रेटिंग्स नामक संस्था ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2023 के लिए जीडीपी (GDP) को 7.4% से घटाकर कितना कर दिया है
A) 4.5%
B) 7.1%
C) 7.2%
D) 6.7%

ANS-C

Q. दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत की है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इसके पात्र 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग होंगे
B)इसके तहत 5 धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा शामिल है
C) सरकार प्रति व्यक्ति 7000 का अनुदान देगी
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. ISSF( अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल संघ) की निर्णायक समिति में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बन गई है
A)दीपा करमाकर
B) रानिंदर सिहं
C)अभिनव बिंद्रा
D) पवन सिंह

ANS-D

Q. OsiRis-Rix नामक स्पेसक्राफ्ट 2 वर्ष की लंबी यात्रा के बाद बेनू शुद्र ग्रह पर पहुंचने के कारण चर्चा में रहा है इसका संबंध किस देश से है
A) अमेरिका
B) चीन
C) जापान
D) भारत

ANS-A

Q. निम्न में से किस राज्य के लिए कंधामल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान( GI टैग) प्रदान किया गया
A)उत्तर प्रदेश
B) हरियाणा
C) महाराष्ट्र
D) उड़ीसा

ANS-D

Q. किस देश ने 3D प्रिंटर का उपयोग करके दुनिया की पहली पूरी तरह से कार्यशील 3D ई-मोटर बाइक NERA का निर्माण किया है
A)जापान
B) चीन
C)जर्मनी
D)अमेरिका

ANS-C

Q. आर्टन कैपिटल संस्था द्वारा जारी वैश्विक पासपोर्ट पावर इंडेक्स 2023 किस देश को पहला रैंक प्राप्त हुआ
A)संयुक्त अरब अमीरात
B) सिंगापुर
C)जर्मनी
D) भारत

ANS-A

Q. किस राज्य ने अम्मा गांव अम्मा विकास योजना कार्यक्रम के तहत पिथा( PEETHA )योजना की शुरुआत की
A) हरियाणा
B)मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) उड़ीसा
PEETHA- पीपुल्स इंप्रूवमेंट इनेबलिंग ट्रांसपेरेंसी एंड अकाउंटेबिलिटी ऑफ उड़ीसा

ANS-D

Q. निम्न में से किसे IAAF (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन) ने एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया है
A) एलियुड किपचाग
B) केटरिन ग्लबागर्एन
C)उपयुक्त दोनो
D)साक्षी मलिक

ANS-C

Q. प्रमुख निवेश बैंक एक्सिस कैपिटल के CEO और एमडी जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया
A) अनुराग कश्यप
B) सलील बिठाले
C)चिराग नेगंद
D) धर्मेश मेहता

ANS-D

Q. सरकार ने स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन के तहत कुल 254 परियोजनाओं के लिए कितना बजट पारित किया
A)1000 करोड़ रुपए
B)625 करोड़ रुपए
C) 1200 सौ करोड़ रुपए
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Today Quiz-

Q. निम्न में से किसे देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त है
A)ओम प्रकाश रावत
B) सुनील अरोरा
C) अंचल ज्योति
D) इनमें से कोई नहीं

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

This Post Has 2 Comments

  1. Vivek

    Sunil arora

  2. Vivek

    Reasoning ka kuch aisa trick bala hoga toh bahut hy achaa hoga i request u reasoning ke liye v aisa kuch hona chiyea tq

Leave a Reply