You are currently viewing 8 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

8 December Current Affairs 2023 in Hindi PDF- daily current affairs

Q. निम्न में से किसे केंद्र सरकार ने नया मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है
A) के कृष्णमूर्ति सुब्रमण्य
B)विजय केशव गोखले
B) आर के नारायण
D)भगवती प्रसाद मिश्रा

ANS-A

Q. हाल ही में लांच पेरेन-कोहिमा-वोखा परियोजना के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) यह नागालैंड द्वारा शुरू की गई परियोजना है
B) इसे स्वदेश दर्शन योजना के तहत लॉन्च किया गया
C) इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने 97.36 करोड़ का बजट पास किया है
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. 7 दिसंबर को स्टार्ट अप इंडिया वेंचर कैपिटल शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है
A) नई दिल्ली
B)भोपाल
C) गोवा
D)वाराणसी’]]

ANS-C

Q. केंद्र सरकार ने शाहपुर कंडी बांध परियोजना को मंजूरी दे दी है इसके संबंध में कौन सा कथन सही है
A) यह पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य की सम्मिलित सिंचाई परियोजना है
B)इसका निर्माण रावी नदी पर किया जाएगा
C)इसके लिए सरकार ने 485 करोड रुपए मंजूर की है
D)उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने गवाह सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है यह किसके द्वारा शुरू की गई योजना है
A) रेलवे मंत्रालय
B)महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
C)गृह मंत्रालय
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. निम्न में से किस दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया है
A)5 दिसंबर
B) 6 दिसंबर
C) 7 दिसंबर
D)8 दिसंबर

ANS-C

Q. भारतीय तटरक्षक बल द्वारा किस समुद्र तट पर क्लीन सी 2023 नामक अभ्यास का आयोजन किया गया है
A) गोवा तट
B) पोर्ट ब्लेयर तट
C)बंगाल की खाड़ी
D) मुंबई तट

ANS-B

Q. केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि निर्यात नीति-2023 में वर्ष 2023 तक भारत में कितने कृषि निर्यात का लक्ष्य रखा है
A)40 अरब डॉलर
B) 50 अरब डॉलर
C) 60 अरब डॉलर
D) 35 अरब डॉलर

ANS-C

Q. किस मंत्रालय को राष्ट्रीय महत्व का स्कॉच पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया है
A)रेल मंत्रालय को
B)सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को
C) नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
D) कौशल विकास मंत्रालय

ANS-C

Q. आयात निर्यात बैंक ऑफ़ इंडिया (एक्जिम बैंक) ने किस देश में जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है
A) म्यानमार
B) भूटान
C)नेपाल
D) तंजानिया

ANS-D

Q. निम्न में से किस देश ने सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं मुक्त करने की घोषणा की है
A) लक्जमबर्ग
B) सीलिंग
C) श्री लंका
D) सेसल्स

ANS-A

Today Quiz

Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने मो-साइकिल प्रणाली का शुभारंभ किया है
A)उड़ीसा
B) मध्य प्रदेश
C) मणिपुर
D)मेघालय

Download Today Current Affairs-

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply