Asian Games Related Question Answer Hindi PDF Download
Q. एशियाई खेल 2023 कब से शुरू हुए हैं 15 a)15अगस्त
B] 16 अगस्त
C) 17 अगस्त
D) 18 अगस्त
Q. 18 वे एशियाई खेलों का आयोजन कहां हुआ है a) मलेशिया
B) इंडोनेशिया
C) म्यानमार
D) भूटान
Q. पहली बार एशियाई खेल 2 शहरों में आयोजित किया गया है जो क्रमशः है
A) जकार्ता ,पालेमबंग
B) सिंगापुर, लंदन
C) नई दिल्ली ,मुंबई
D) बीजिंग ,चौहान
Q. 18 वे एशियाई खेलों का थीम क्या है
A) खेलों की दुनिया
B) गेम फॉर यूथ
C) एनर्जी ऑफ एशिया
D) एनर्जी ऑफ वर्ल्ड
Q. निम्न में से कौन-सा 18 एशियाई खेलों का शुभंकर रहा है
A) स्वर्ण पक्षी
B) एक सींग वाला गैंडा
C) हिरण
D) उपयुक्त सभी
Q. 18 वे एशियाई खेलों उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन था
A) गीता फोगाट
B) एमसी मैरीकॉम
C) नीरज चोपड़ा
D) अजय पाटील
* नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के खिलाड़ी है
Q. 18 वे एशियाई खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता
A) बजरंग पूनिया
B) रमेशचंद्र
C) नीरज चोपड़ा
D) गीता फोगाट
* बजरंग पूनिया ने यह पदक 65 kg भार वाली प्रतियोगिता में जीता
Q. किस खिलाड़ी ने भारत के लिए निशानेबाजी प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया
A) अशोक दिवाकर
B) एमसी मैरीकॉम
C) साइना नेहवाल
D) सौरभ चौधरी
मेरठ निवासी सौरभ चौधरी ने यह पदक 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हासिल किया
Q. एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला कौन बन गई है
A)पीवी सिंधु
B) साइना नेहवाल
C) राही सरनोबत
D) इनमें से कोई नहीं
महाराष्ट्र निवासी राही सरनोबत ने यह पदक 25 मीटर एयर पिस्टल में जीता है
Q. एशियाई खेलों में भारत ने किस देश को हॉकी में पराजित करके 86 वर्षों की सबसे बड़ी जीत हासिल की है
A)मलेशिया
B) जापान
C) म्यानमार
D) हॉन्ग कॉन्ग
D) भारत में हांगकांग को 26-0 से पराजित किया
Q. किस भारतीय निशानेबाज ने एशियाई खेलों खेलों की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है
A) विनय पाटिल
B)शार्दुल विहान
C) तेजिंदर पाल
D) गुरजीत सिंह
Q. रोहन बोपन्ना व दिविज शरण ने मिलकर किस खेल की पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है
A) बैडमिंटन
B) टेनिस
C) मुक्केबाजी
D) एथलीट
दोनों ने मिलकर टेनिस के पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है
Q. एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने कौन सा पदक जीता है
A) रजत पदक
B) कांस्य पदक
C) स्वर्ण पदक
D) उपयुक्त सभी
इसके साथ ही भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रजत पदक हासिल किया है
Q. भारतीय रोइंग टीम ने एशियाई खेलों में कौनसा पदक हासिल किया है
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) उपयुक्त सभी
Q. भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल ने गोला फेंक प्रतियोगिता में कितनी दूरी का गोला फेंक कर स्वर्ण पदक हासिल किया है
A) 21.75 मीटर
B) 11.2 मीटर
C) 20.20 मीटर
D) 20.75 मीटर
Q. भारतीय धावक हिमा दास ने कितने मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है
A) 300 मीटर
B) 400 मीटर
C) 500 मीटर
D) 600 मीटर
* यह दौड़ 50.79 सेकंड में पूरी कर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है और बहरीन की सलवा नासिर ने यह प्रतिस्पर्धा 50. 9 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता
Q. एशियाई खेलों में किस भारतीय महिला खिलाड़ी के द्वारा 100 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीता है
A) सीमा दास
B) सपना बर्मन
C) शार्दुल बिहार
D) दुती चंद
* और जिन्होंने 200 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा में भी रजत पदक प्राप्त किया है इसी के साथ इन्होंने 2 पदक जीत लिए
Q. किस भारतीय खिलाड़ी ने एशियाई खेलों की जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है a) जिनसन जॉनसन
B) गुरतेज सिंह
C) नीरज चोपड़ा
D) संतोष पाटिल
एशियाई खेलों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है इससे पहले 1982 में दिल्ली एशियाड में गुरतेज सिंह ने इस स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था
Q. किस भारतीय खिलाड़ी ने पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है
A) गुरतेज सिंह
B)गगनजीत सिंह
C) मनजीत सिंह
D) जिनशन जॉनसन
और इसी स्पर्धा में जिनसन जाॅन्सन ने रजत पदक जीता है
Q. एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने वाली प्रथम महिला कौन बन गई
A) साइना नेहवाल
B) पीवी सिंधु
C) गुरप्रीत सिंह
D) अन्नपूर्णा शर्मा
साथ ही इस प्रतिस्पर्धा में साइना नेहवाल में कांस्य पदक हासिल किया है
Q. कुराश (कुश्ती का रूप) की महिला वर्ग स्पर्धा में किस भारतीय ने 52 किलोग्राम भार वाली स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया
A) एम वाई जाधव
B) पिंकी बल्हारा
C) हरविंदर सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
* साथ ही इस प्रतिस्पर्धा में एमवाई जाधव ने कांस्य पदक हासिल किया
Q. किस भारतीय ने महिला हेप्टाथलोन स्पर्धा में 6026 पॉइंट हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया है
A) स्वप्ना बर्मन
B) हरविंदर सिंह
C) पीवी सिंधु
D) गीता फोगाट
एशियाई खेलों की इस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली बर्मन पहली भारतीय खिलाड़ी है
Q. किस भारतीय एथलीट ने ट्रिपल जंप (Triple jump) प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है
A) दुती चंद
B) गगनजीत सिंह
C) नीरज चोपड़ा
D) हरपिंदर सिंह
इन्होंने यह पदक 16.77 मीटर की छलांग लगाकर जीता है
Q.Q. एशियाई खेलों में जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर की दौड़ प्रतिस्पर्धा 3 मिनट 1.5 सेकेंड में पूरी कर कौन सा पदक प्राप्त किया है
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) उपयुक्त all
Q. 18 वे एशियाई खेलों में अमित पंघाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया है यह किस खेल से संबंधित है
A) एथलीट
B) मुक्केबाजी
C) कुश्ती
D) धावक
Q. प्रणव वर्धन और शिवनाथ सरकार ने भारत को किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया है
A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) ब्रिज
D) लॉन्ग जंप
Q समापन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन बना है
A) रानी रामपाल
B) नीरज चोपड़ा
C) अमित शर्मा
D) देविका रानी
Thanks so much sir railway my bhut hi good work by Asian games profit by golden era education by the study thanks so much sir
Ldcc rusalt kab gosit hoga