OCTOBER Current Affairs 2023 in Hindi PDF
OCTOBER Current Affairs 2023 in Hindi PDF : Read daily latest current affairs 2023 & attempt current affairs quiz, questions & download pdf for banking IBPS SBI RRB PO Clerk, Insurance, LIC, Airforce, Indian Army, Police etc
Daily Important Current Affair 2023
Q. हाल ही में किस टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का खिताब जीत लिया
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) बेंगलुरु
D) जयपुर
ANS-B
Q. हाल ही में 27वी फ्यूजन एनर्जी कॉन्फ्रेंस(FEC-2023) का आयोजन किस शहर में किया गया है
A) बेंगलुरु
B) नई दिल्ली
C) गांधीनगर
D) जयपुर
ANS-C
Q. हाल ही में Ants Among Elephant की लेखिका को शक्ति भट्ट पुरस्कार 2023 दिया है। जिनका नाम क्या है।
A) सुजाता गिदला
B) भाव्या जोसेफ
C) तनिशा वेशऊ
D) दीक्षा चंद
ANS-A
Q. नोबेल पुरस्कार विजेता ओसामू शिमोमुरा का निधन हो गया है। ये किस क्षेत्र से सम्बन्धित है।
A) लेखक
B) साहित्यकार
C) वैज्ञानिक
D) चित्रकार
ANS-C
Q. हाल की खबरों मे रहा हाँन्स-20 क्या है
A) अमेरिकी अंतरिक्ष यान
B) भारतीय मिसाइल
C) चीन का परमाणु बंमवर्षक
D) युध्द पोत
ANS-C
Q. जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई गोवा के बीच देश की पहली डॉमेस्टिक क्रूज सेवा को लॉन्च किया है इस क्रूज का नाम क्या है
A) निर्भया
B) आकाश
C) नुतन
D) अंग्रिया
ANS-D
Q. भारत और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास कोप इंडिया के अगले संस्करण में किस देश को शामिल करने के लिए समझौता हुआ है
A) चीन
B) जापान
C) नेपाल
D) पाकिस्तान
ANS-B
Q. 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया गया
A) शिलांग
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) नासिक
ANS-D
Q भारतीयो के बलिदान का स्मरण करने के लिए किस फूल का चयन किया गया है
A) गेंदा
B) चमेली
C) गुलाब
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही देश में किस जगह पर जैन तीर्थकर ऋषभदेव की 108 फीट ऊंची अहिंसा की मूर्ति स्थापित की है जो कि दुनिया की सबसे ऊंची जैन मूर्ति है
A) मांगीतुंगी, महाराष्ट्र
B) लखनऊ ,उत्तर प्रदेश
C) जयपुर राजस्थान
D) अहमदाबाद गुजरात
ANS-B
Q. हाल ही खबरों में रहा को ओनीर शब्द का संबंध निम्नलिखित में से किससे है
A) Water purifier technique
B) कीटनाशक रसायन
C) नई मिसाइल
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Today Quiz-
Q. हाल ही में किसे भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है
A) रमेश कोकॉल
B) तुषार मेहता
C) अरविंद शर्मा
D) अजय त्यागी