Daily Top Current Affairs 15-5-2023 Quiz Hindi

Daily Top Current Affairs 15-5-2023 Quiz Hindi

 

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है

Q हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 नई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन किया
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Name:-
1. सुंदर सिंह भंडारी EBC स्वरोजगार योजना
2.भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना
3.स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए ऋण और ब्याज में छूट योजना

Q किस देश ने अपना पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत Type-001A को परीक्षण के लिए उतारा
A) अमेरिका
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) रूस

Q “फिच रिपोर्ट 2023” के अनुसार भारत के आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष 2023 के दौरान कितनी रहने का अनुमान व्यक्त किया
A) 4.5%
B) 6.5%
C) 7.3%
D) 8.5%
Q बालकवि बैरागी का हाल ही में निधन हो गया निम्न में से कौन सी इनकी कृति है
A) धरती के सौदागर
B) अपनी गंध नहीं बेचूंगा
C) हमसे बढ़कर कौन
D) धरती धोरा री

Q निम्न में से किस टेलीकॉम कंपनी का भारती एयरटेल के साथ विलय हुआ है
A) रिलायंस जिओ
B) Vodafone
C) टेलीनॉर
D) Idea

Q हाल ही किसने लेबनान में चल रही एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता
A) संतोष कुमार
B) हरीश कुमार
C) रोहिणी s मोहिते
D) विजय तांबे

Q भारतीय सेना द्वारा महत्वपूर्ण हथियार व स्वदेशी टैंक के निर्माण हेतु एक परियोजना की शुरुआत की जिसका बजट कितना रखा गया
A) 15 हजार करोड़
B) 20 हजार करोड़
C) 25 हजार करोड़
D) 10 हजार करोड़

Q अभी भारतीय सेना के चीफ बिपिन रावत किस देश के आधिकारिक दौरे पर है
A) नेपाल
B) म्यानमार
C) श्रीलंका
D) अमेरिका

Q हाल ही जारी सर्वे के अनुसार दुनिया में सर्वाधिक धन प्रेषण प्राप्त करने वाले देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान है
A) तीसरा
B) दूसरा
C) पहला
D) चौथा

Q हाल ही में किससे “मौली खिताब 2023” से सम्मानित किया गया
A) सुनिधि चौहान
B) आशा भोंसले
C) लता मंगेशकर
D) उषा मंगेशकर

Q कौन से मंत्रालय द्वारा हाल ही में ग्रीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम(GSDP-ENVIS) नामक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की गई
A) रेलवे मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
D) इनमें से कोई नह

TODAY QUIZ FOR YOU-

Q हाल ही कोलंबो में आयोजित दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शीर्ष पर कौन सा देश रहा
A) श्रीलंका
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) नेपाल

Download PDF-

 14 may 2023 current affairs

Daily Top Current Affairs 15-5-2023 Quiz Hindi -golden era education

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply