important mou signed by india in 2023
list of mous signed by india in 2023 list of mou signed by india in 2023 pdf mou signed by india with other countries in 2023 pdf list of mou signed by india in 2023 recent mou signed by india 2023 mou india
- जून, 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और डेनमार्क के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु अप्रैल, 2023 में हस्ताक्षरित समझौता–ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) रेल
(c) पशुपालन और डेयरी
(d) आयुष चिकित्सा
* उद्देश्य डेयरी विकास और संस्थागत सुदृढ़ीकरण के आधार पर मौजूदा ज्ञान को व्यापक बनाने के लिए पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है
2. जून, 2023 को भारत और सिंगापुर के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर हुए समझौता–ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) शहरी नियोजन और विकास
(b) नागर विमानन
(c) स्वास्थ्य सेवा
(d) नवीकरणीय ऊर्जा
*उद्देश्य शहरी विकास और प्रबंधन तथा अन्य क्षेत्रों में सिंगापुर की एजेंसियों की विशेषज्ञता का लाभ लेने हेतु नगर-निकायों सहित केंद्र और राज्यों में सरकारी एजेंसियों को सुविधा प्रदान करना
3. जून, 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और बहरीन के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) डेयरी
(b) स्वास्थ्य सेवा
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स
4.भारत और इंडोनेशिया के बीच किस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) पारंपरिक चिकित्सा
(b) नवीकरणीय ऊर्जा
(c) रेल
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
* प्रौद्योगिकी, संस्थागत सहयोग सहित क्षमता सृजन का आदान-प्रदान।
SUBSCRIBE Golden Era Education
5.भारत और वियतनाम के डाक विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जारी किए गए डाक टिकट के विषय में केंद्रीय मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन–सा तथ्य सही नहीं है?
(a) संयुक्त डाक टिकट 25 फरवरी, 2023 को जारी किया गया था।
(b) डाक विभाग (संचार मंत्रालय) और वियत नारा पोस्ट के मध्य भारत-वियतनामः ‘प्राचीन वस्तुशिल्प’ विषय पर संयुक्त रूप से डाक टिकट जारी करने हेतु सहमति हुई थी।
(c) भारत-वियतनाम संयुक्त स्मारक डाक टिकट पर सांची स्तूप और फो मिन्ह पगोडा का चित्र अंकित है।
(d) दोनों देशों के डाक विभागों के मध्य संयुक्त डाक टिकट जारी करने हेतु समझौता ज्ञापन 18 दिसंबर, 2017 को हस्ताक्षरित हुआ था।
* संयुक्त डाक टिकट 25 जनवरी, 2023 को जारी किया गया था
6. भारत और पेरू के बीच मई, 2023 में हस्ताक्षरित किस क्षेत्र में हुए समझौते को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कृषि
(c) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
(d) कर अपवंचन
* उद्देश्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के संदर्भ में पारस्परिक लाभ और समानता के आधार पर तकनीकी द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने हेतु दोनों देशों के मध्य सहयोगात्मक संस्थागत संबंध स्थापित करना है
7.भारत और ब्रिटेन के बीच किस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर अप्रैल, 2023 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन से केंद्रीय मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया?
(a) लोक प्रशासन
(b) नवीकरणीय ऊर्जा
(c) सतत शहरी विकास
(d) सूचना प्रौद्योगिकी
* उद्देश्य सतत शहरी विकास के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संस्थागत सहयोग उपलब्ध कराना और उसे सुदृढ़ बनाना
8.भारत और नीदरलैंड्स के बीच अप्रैल, 2023 में किस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सतत शहरी विकास
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) जल प्रबंधन और मोबिलिटी प्रबंधन
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
SUBSCRIBE Golden Era Education
9.भारत और फ्रांस के बीच किस क्षेत्र में हुए समझौते के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) नवीकरणीय ऊर्जा
(b) टिकाऊ शहरी विकास
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
(d) खाद्य सुरक्षा
* उद्देश्य स्मार्ट सिटी विकास, शहरी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का विकास,
10.भारत और ओमान के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में
(b) कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में
(d) वाह्य अंतरिक्ष के क्षेत्र में
* भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और ओमान के परिवहन एवं संचार मंत्रालय
SUBSCRIBE Golden Era Education
10.भारत और अंगोला के बीच किस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु किए गए समझौता ज्ञापन के विषय में अवगत कराया गया?
(a) नवीकरणीय ऊर्जा
(b) आयुष औषधि एवं परांपरागत चिकित्सा प्रणाली
(c) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
(d) खाद्य सुरक्षा
* उद्देश्य ई-गवर्नेंस, सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा के लिए मानव संसाधन विकास, सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विनिर्माण
11.भारत और सिंगापुर के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
(b) कार्मिक प्रबंधन एवं लोक प्रशासन
(c) नवीकरणीय ऊर्जा
(d) दोहरा कराधान एवं कर अपवंचन
* उद्देश्य शासन संचालन की वर्तमान प्रणाली मुख्यतः कार्यबल, कार्यस्थल तथा नौकरी, सार्वजनिक सेवा वितरण डिलिवरी, मानव संसाधन प्रबंधन, सार्वजनिक क्षेत्र सुधार, नेतृत्व/प्रतिभा विकास और ई-गवर्नेंस/डिजिटल गवर्नमेंट के क्षेत्र में सुधार करना
SUBSCRIBE Golden Era Education
12.भारत और मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नवीकरणीय ऊर्जा
(b) कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन
(c) दोहरा कराधान और कर अपवंचन
(d) पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली
* उद्देश्य दोनों पक्षों के मध्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विषयों पर पारस्परिक लाभ, समानता एवं हितों के आधार पर तकनीकी द्विपक्षीय समझौते को प्रोत्साहन प्रदान करना
13.भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने हेतु कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 20.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 21.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 23.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 25.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर
*AIM – सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन ढांचे को सुदृढ़ बनाना, व्यय एवं राजस्व प्रणाली को सुदृढ़ करना
14. भारत और कोलंबिया के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
(b) खनन और भू विज्ञान
(c) सांस्कृतिक सहयोग
(d) परंपरागत औषधि प्रणाली
15.भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु कितनी राशि के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 200 मिलियन डॉलर
(b) 250 मिलियन डॉलर
(c) 350 मिलियन डॉलर
(d) 325 मिलियन डॉलर
16.एशियाई विकास बैंक द्वारा उत्तराखंड में ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा हेतु कितनी राशि प्रदान करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी?
(a) 1200 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 1700 करोड़ रुपये
(d) 1800 करोड़ रुपये
SUBSCRIBE Golden Era Education
17. भारत सरकार ने मेघालय में सामुदायिक लेड लैंडस्केप प्रबंधन परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(a) 42 मिलियन डॉलर
(b) 48 मिलियन डॉलर
(c) 58 मिलियन डॉलर
(d) 65 मिलियन डॉलर
* उद्देश्य मेघालय राज्य में चुनिंदा भू-दृश्यों में सामुदायिक लेड लैंडस्केप प्रबंधन को सृदृढ़ करना
18.भारत, ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई। यह समझौता ज्ञापन संबंधित है–
(a) सामरिक क्षेत्र में भागीदारी
(b) नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण
(c) अवैध अप्रवासियों की वापसी
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग
SUBSCRIBE Golden Era Education
19.भारत–बांग्लादेश के बीच तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के संबंध में विकल्प में कौन–सा कथन सही नहीं है?
(a) 7 फरवरी, 2023 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
(b) भारत के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्बतीपुर के मध्य तेल पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा।
(c) इस पाइप लाइन की कुल लंबाई 129.5 किमी. है।
(d) इसके माध्यम से भारत प्रतिवर्ष 1 मिलियन टन डीजल बांग्लादेश को भेजेगा।
* 9 अप्रैल, 2023 को
20.भारत और कनाडा के बीच 21 फरवरी, 2023 को नई दिल्ली में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य क्या है?
(a) दोनों देशों के मध्य सांस्कृतिक सहयोग को प्रोत्साहित करना
(b) दोनों देशों के मध्य अनुसंधान उत्कृष्टता और उद्योग अकादमिक सहयोग पर केंद्रित साझेदारी को प्रोत्साहित करना
(c) दोनों देशों के मध्य सामरिक साझेदारी को बढ़ावा देना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
SUBSCRIBE Golden Era Education
21.भारत और श्रीलंका के बीच किस क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु किए गए समझौता ज्ञापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई?
(a) पारंपरिक औषधि प्रणाली
(b) दोहरे कराधान और वित्तीय करवंचना
(c) सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स
(d) स्वास्थ्य एवं औषधि
* उद्देश्य ई-गवर्नेंस, एम-गवर्नेंस, ई-पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी, साइबर सुरक्षा, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, स्टार्ट-अप इको सिस्टम आदि क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग को बढ़ावा देना
22.भारत–जॉर्डन के बीच विभिन्न समझौता ज्ञापनों को मंजूरी प्रदान की गई। प्रश्न में कौन–सा विकल्प इस संबंध में सही नहीं है–
(a) दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के प्रस्ताव को मंजूरी।
(b) सीमा शुल्क से जुड़े मुद्दों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता पर भारत और जॉर्डन के बीच समझौते को मंजूरी।
(c) दोनों देशों के मध्य श्रमशक्ति के क्षेत्र में सहयोग के विषय में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के प्रस्ताव को मंजूरी।
(d) दोनों देशों के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी।
SUBSCRIBE Golden Era Education
23.भारत–वियतनाम के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) कृषि
(b) आर्थिक एवं व्यापार
(c) सूचना प्रौद्योगिकी
(d) कर अपवंचन एवं दोहरा कराधान
24. टिकाऊ शहरी विकास कार्यक्रम–भारत में स्मार्ट शहर’ को किस देश के आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय द्वारा मदद प्रदान की जा रही है?
(a) इस्राइल
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन
25.भारत और इस्राइल के बीच किस क्षेत्र में हुए समझौते को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) दोहरा कराधान
(c) फिल्म सह-निर्माण
(d) कृषि
26.फरवरी, 2023 में भारत और केन्या के बीच किससे संबंधित संशोधित समझौते को सरकारी राजपत्र में अधिसूचित किया गया?
(a) कृषि
(b) सूचना प्रौद्योगिकी
(c) दोहरे कराधान
(d) निर्माण प्रौद्योगिकी
27.भारत कंबोडिया के स्टंग सवा हब जल संसाधन परियोजना हेतु कितने अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान करेगा?
(a) 35.85 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 36.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 36.92 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 38.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर
SUBSCRIBE Golden Era Education
28. भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के बीच राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना हेतु कितनी राशि के दूसरे ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर
* उद्देश्य रिसाव, जल संरक्षण और पानी की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु इंदिरा नहर प्रणाली को दुरुस्त करना है
29.किस संबंध में भारत और चीन के मध्य हुए समझौते में संशोधन करने वाले प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर और पुष्टि को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सीमा संबंधी विवाद पर आपसी वार्ता हेतु
(b) सामरिक साझेदारी हेतु
(c) दोहरे कराधान को टालने तथा राजकोषीय अपवंचन रोकने हेतु
(d) व्यापार भागीदारी बढ़ाने हेतु