June 3rd week Current Affairs 2023

June 3rd week Current Affairs 2023

 

G-1 विश्व का सबसे ऊंचा ग्रिडर रेल पुल का निर्माण नोनी में किया जा रहा है। यह भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) मेघालय
(d) असम
उत्तरः B

 

G-2 राष्ट्रीय नेशनल रीडिंग डे किस तिथि को मनाया गया?
(a) 16 जून, 2023
(b) 17 जून, 2023
(c) 18 जून, 2023
(d) 19 जून, 2023
उत्तरः d

 

 

G-3 एनसीईआरटी ने निम्नलिखित में से किस जगह पर राष्ट्रीय योग ओलंयिाड 2023 का आयोजन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) हरिद्वार
(c) शिमला
(d) धर्मशाला
उत्तरः a

 

 

G-4 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल में निम्नलिखित में से किसे/किन्हें ‘अष्ट लक्ष्मी’ की संज्ञा दी?
(a) योगा को
(b) पूर्वोत्तर राज्यों को
(c) नौसेना की आठ महिला अधिकारियों को
(d) भारत के नौसेना के आठ पोतों को
उत्तरः b

 

G-5 निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय में अपने परिसर में ‘योग ग्राम’ नाम से योगा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू
(c) विश्व भारती, कोलकाता
(d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
उत्तरः c

 

G-6 हाल में खबरों में रहा ‘होदीदाह बंदरगाह’ किस देश में है?
(a) सीरिया
(b) तुर्की
(c) यमन
(d) यूएई
उत्तरः c

 

G-7 इवान डुक्वे किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं?
(a) इक्वेडोर
(b) कोलंबिया
(c) पेरू
(d) ब्राजील
उत्तरः b

 

G-8 धनुष नामक आर्टिलरी बंदूक, जिसने अंतिम उपयोग परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, निम्नलिखित में से किसका अपग्रेडेड संस्करण है?
(a) इजरायली रास्कल
(b) स्वीडिश बोफोर्स
(c) अमेरिकी हॉवित्जर
(d) कनाडा का एम777
उत्तरः b

 

 

G-9 नीति आयोग के शासकीय परिषद् की चौथी बैठक 17 जून, 2023 को कहां आयोजित हुई?
(a) लखनऊ में
(b) नई दिल्ली में
(c) मुंबई में
(d) शिमला में
उत्तरः b

 

G-10 ‘अरानमुला उथरीत्ताथी वलामकली’ नामक नौका प्रतिस्पर्धा के दौरान इस वर्ष ग्रीन प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। यह प्रतिस्पर्धा केरल में किस नदी पर आयोजित होती है?
(a) काबिनी नदी
(b) कल्लादा नदी
(c) चालियार नदी
(d) पंबा नदी
उत्तरः d

 

G-11 उत्तर प्रदेश के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ‘बटालिक’ का निधन हो गया। यह कौन सा जानवर था?
(a) बाघ
(b) हाथी
(c) जंगली घोड़ा
(d) गैंडा
उत्तरः b

 

 

 

G-12 रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड 2023 फाइनल्स में सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है?
(a) पनामा
(b) त्रिनिदाद टोबैगो
(c) आइसलैंड
(d) आयरलैंड
उत्तरः c

 

G-13 हाल में खबरों में रही ‘MIMO’ तकनीक का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) रक्त परीक्षण
(b) उत्तक संवर्द्ध
(c) वायरलेस प्रौद्योगिकी
(d) इन विट्रो फर्टिलाइजेशन
उत्तरः c (MIMO- मल्टीपल इनपुट मल्टील आउटपुट)

 

G-12, 11वां कॉमन रिव्यू मिशन (CRM) रिपोर्ट 18 जून, 2023 को जारी किया गया। इस रिपोर्ट का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(b) ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
(c) मनरेगा
(d) पंचायत सशक्तीकरण
उत्तरः a

 

 

G-13 छठी ग्रोथ नेट बैठक का आयोजन 18 जून, 2023 को कहां हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) मुंबई
उत्तरः a

 

G-14 बाढ़ पूर्वानुमान के लिए केंदीय जल आयोग ने निम्नलिखित में से किसके साथ सहयोग समझौता किया है?
(a) गूगल के साथ
(b) व्हाट्सैप के साथ
(c) फेसबुक के साथ
(d) माइक्रोसॉफ्ट के साथ
उत्तरः a

 

 

 

G-16. पेग्गी व्हीटसन हाल में खबरों में थीं। उनसे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को कमांड करने वाली वह प्रथम महिला थीं।
2. नासा के एस्ट्रोनॉट कॉर्प्स की प्रमुख रहने वाली वह एकमात्र महिला हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) दोनों कथन असत्य हैं।
उत्तरः c

 

G-17. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी भारत की प्रथम कार्बन फाइबर विनिर्माण इकाई की स्थापना कर रही है?
(a) टाटा स्टील
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(c) अदानी इंटरप्राइजेज
(d) टीसीएस
उत्तरः b

 

 

G-18. निम्नलिखित में से किस पूर्वोत्तर राज्य के विभिन्न संगठनों ने किस स्थानीय जनजाति को अपनी आबादी बढ़ाने की अपील की है ताकि बाहरी आबादी के समक्ष वे अल्पसंख्यक नहीं हो जाए?
(a) नगालैंड की नगा जनजाति
(b) मिजोरम की मिजो जनजाति
(c) मेघालय की खासी जनजाति
(d) मणिपुर की मेती जनजाति
उत्तरः b

 

-G-19 यामागाता एवं विक्टोरिया जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) जापान की एक कंपनी द्वारा विकसित दो रोबोट
(b) फ्लू वायरस स्ट्रेन
(c) अमेरिका द्वारा विकसित ड्रोन
(d) जापान एवं यूके के बीच युद्धाभ्यास
उत्तरः b

 

G-20. डैनियल ओर्टेगा, जो हाल में खबरों में थे, किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) निकारागुआ
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) नीदरलैंड
उत्तरः a

 

G-21. हाल में खबरों में रहा ‘वाइब्रैंट्स ऑफ कलाम’ किस राज्य का एक ट्रस्ट है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) तेलंगाना
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

 

 

G-22 हाल में खबरों में रहा ‘एसओएस मेडिटेरेनी’ क्या है?
(a) यूरोपीय सामुद्रिक मानवतावादी संगठन
(b) संयुक्त राष्ट्र सामुद्रिक मानवतावादी संगठन
(c) पैन अमेरिकन सामुद्रिक मानवतावादी संगठन
(d) एशियाई सामुद्रिक मानवतावादी संगठन
उत्तरः a

 

 

G-23. राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने निम्नलिखित में से किस देश की यात्र| के क्रम में 20 जून, 2023 को वहां के राष्ट्रपति डिजायर डेलानो से परामारिबो में द्विपक्षीय वार्ता की?
(a) स्वाजीलैंड
(b) यूनान
(c) सेशल्स
(d) सूरीनाम
उत्तरः d

 

G-24 निम्नलिखित में से किस जगह पर 20 जून, 2023 को सतत विकास के लिए जल पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ?
(a) बीजिंग, चीन
(b) अस्ताना, कजाखस्तान
(c) डुशांबे, ताजिकिस्तान
(d) तेहरान, ईरान
उत्तरः c

 

  1. ‘सतत विकास के लिए’ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई दशक की अवधि क्या है?
    (a) 2016-2026
    (b) 2017-2027
    (c) 202328
    (d) 202329
    उत्तरः c

 

 

G-26. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘मिशन तंदरूस्त’ के तहत ‘आई हरियाली’ ऐप लान्च किया है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
उत्तरः a

 

G-27 अमेरिकी ट्रम्प प्रशासन की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) तांबा व एल्युमिनियम पर अधिक प्रशुल्क
(b) अवैध प्रवासी व उनके बच्चे
(c) भुगतान असंतुलन
(d) ईरान परमाणु कार्यक्रम
उत्तरः B

 

 

G-23. 11वां हिंदी सम्मेलन अगस्त 2023 में मॉरीशस में आयोजित होगा। इसका आयोजन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया जा रहा है?
(a) साहित्य अकादमी
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय
(c) केंद्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन
(d) भारत का विदेश मंत्रालय
उत्तरः d

 

 

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply