last 3 month top current affairs 2023-April,May,June

 

For English Version- Click Here

Q 27 अप्रैल, 2023 किसको वर्ष 2017 के 27वें सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया?
(a) विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी
(b) ममता कालिया
(c) सीतांशु यशसचंद्र
(d) महाबलेश्वर शैल

Q. ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 27 अप्रैल
(b) 26 अप्रैल
(c) 24 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल

Q. 25 अप्रैल, 2023 को जारी ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 125वां
(b) 136वां
(c) 138वां

Q. 13 अप्रैल, 2023 किसको डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रो. भंते आनंद कीर्ति
(b) प्रो. राजकुमार
(c) प्रो. रामजी दाभोलकर
(d) प्रो. एस. नाथ

Q. 30 अप्रैल से 13 मई, 2023 के मध्य किन देशों के बीच सैन्य अभ्यास ‘हरिमऊ शक्ति-2023’ `का संचालन किया ?
(a) भारत-श्रीलंका
(b) भारत-मलेशिया
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) भारत-जापान

Q. 11 अप्रैल, 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत, ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की गई। यह समझौता ज्ञापन संबंधित है-
(a) सामरिक क्षेत्र में भागीदारी
(b) नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण
(c) अवैध अप्रवासियों की वापसी
(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग

Q. भारत-बांग्लादेश के बीच तेल पाइपलाइन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के संबंध में विकल्प में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 9 अप्रैल, 2023 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
(b) भारत के सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के पार्बतीपुर के मध्य तेल पाइपलाइन का निर्माण किया जाएगा।
(c) इस पाइप लाइन की कुल लंबाई 129.5 किमी. है।
(d) इसके माध्यम से भारत प्रतिवर्ष 1 मिलियन टन डीजल बांग्लादेश को भेजेगा।

e) All Right

Q. 24 अप्रैल, 2023 को शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की 15वीं बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) बीजिंग
(b) ताशकंद
(c) तेहरान
(d) नई दिल्ली

Q. 16 अप्रैल, 2023 को भारत सरकार ने मेघालय में सामुदायिक लेड लैंडस्केप प्रबंधन परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(a) 42 मिलियन डॉलर
(b) 48 मिलियन डॉलर
(c) 58 मिलियन डॉलर
(d) 65 मिलियन डॉलर

Q. ‘विश्व मलेरिया दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 20 अप्रैल
(d) 25 अप्रैल

Q. अप्रैल, 2023 के मध्य पहला अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन, 2023 कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) गांधीनगर
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली

Q. गंगा हरीतिमा अभियान-2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अप्रैल, 2023 को इलाहाबाद परेड मैदान से इस अभियान का शुभारंभ किया।
(b) इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक व्यक्ति एक वृक्ष’ का नारा दिया गया।
(c) यह अभियान पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा समर्थित है।
d) All Right

Q. किस राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को विवाह हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से रूपश्री योजना शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान

Q. 22 अप्रैल, 2023 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2023 में इस दिवस का मुख्य विषय था-
(a) पृथ्वी के लिए जल
(b) पृथ्वी के लिए वृक्ष
(c) पर्यावरण और जलवायु साक्षरता
(d) प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करो

Q. सिविल सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 20 अप्रैल
(c) 21 अप्रैल
(d) 18 अप्रैल

Q. अप्रैल, 2023 को टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2023 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गई। सूची में शामिल भारतीय हैं-
(a) दीपिका पादुकोण
(b) भावीश अग्रवाल
(c) विराट कोहली
(d) उपर्युक्त सभी

Q. ‘फॉर्च्यून’ पत्रिका द्वारा जारी विश्व के 50 महानतम नेताओं की सूची में किस भारतीय को शामिल नहीं किया गया है?
(a) बालकृष्ण दोषी
(b) इंदिरा जयसिंह
(c) मुकेश अंबानी
(d) अरूंधति भट्टाचार्य

Q. किसने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) ले. जनरल विनोद वशिष्ट
(b) ले. जनरल प्रवीण कुमार
(c) ले. जनरल पी.पी. मल्होत्रा
(d) ले. जनरल बी.एस. सहरावत

Q. किस राज्य को ‘सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

Q.अप्रैल, 2023 के मध्य ‘सातवें होम एक्सपो इंडिया, 2023’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) ग्रेटर नोयडा
(d) वाराणसी

Q. दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन ने किसे वर्ष 2023 के ‘दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड, 2023’ से सम्मानित किए है?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) अनुष्का शर्मा
(c) सलमान खान
(d) दीया मिर्जा

Q. पुस्तक सी.यू. टुमॉरो एट नाइन के लेखक हैं-
(a) दीपक सक्सेना
(b) दीपल सक्सेना
(c) शरद भार्गव
(d) मृत्युजंय कुमार

Q. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नए प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त हुए?
(a) अरिजित बासू
(b) दीपक जोशी
(c) राजीव कुमार
(d) संजीव नौटियाल

Q. भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुब्रत भट्टाचार्जी किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
(a) चीन
(b) बेलारूस
(c) सर्बिया
(d) नॉर्वे

Q. कौन भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं?
(a) के.के.शर्मा
(b) अरुण लखानी
(c) डॉ. हेमंत बिस्वा सरमा
(d) अजय सिंघानियां

Q. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस जिले में निर्मित देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया?
(a) नोएडा
(b) गाजियाबाद
(c) मथुरा
(d) बरेली

Q. हाल ही में किसे वर्ष 2017-18 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया?
(a) आर. अश्विन
(b) शिखर धवन
(c) क्रिस गेल
(d) विराट कोहली

Q. किसने अमित जैन को एशिया प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया?
(a) उबर
(b) ओला
(c) मास्टर कार्ड
(d) पेप्सिको

Q. भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने किसको अपना पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया?
(a) सुधा बालाकृष्णन
(b) अरूंधति भट्टाचार्या
(c) रेनू बालाकृष्णन
(d) किरण मजूमदार

Q.एयरटेल पेमेंट्स बैंक लि. ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया?
(a) शशि अरोड़ा
(b) रेनू सती
(c) अनुब्रता बिस्वास
(d) दीपा मुखर्जी

Q. किसे जंगली प्रजातियों का संरक्षण करने की श्रेणी में ‘इंडिया बॉयोडायवर्सिटी अवॉर्ड, 2023’ से सम्मानित किया गया?
(a) सिंगचंग बुगुन ग्राम कम्युनिटी रिजर्व मैनेजमेंट कमेटी, अरुणाचल प्रदेश
(b) लेमसाचेनलोक संगठन, नगालैंड
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल (a)

Q. 2023 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज किसे प्रदान किया गया?
(a) डेविड ग्रासमैन
(b) ओल्गा टोकारजुक
(c) हॉन कांग
(d) जोनाथन केप

Q. किसको लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय प्रेस परिषद (PCI) का अध्यक्ष मनोनीत किया?
(a) न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू
(b) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(c) न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद
(d) न्यायमूर्ति अशोक भूषण

Q. अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 मई
(b) 22 मई
(c) 18 मई
(d) 24 मई

Q. हाल ही में हॉकी इंडिया का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजिंदर सिंह
(b) मरियम्मा कोशी
(c) नरिंदर बत्रा
(d) मुश्ताक अहमद

Q. किसने कोल इंडिया लि. (CIL) के नए सीएमडी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) दिनेश कुमार रावत
(b) अनिल कुमार झा
(c) सुरेश कुमार
(d) राजेश कुमार

Q. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन बना। इससे संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही है?
(a) इस स्टेशन पर सौर पैनलों को स्थापित करने की परियोजना वर्ष 2017 में शुरू की गई थी।
(b) इस रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 2532 सौर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं।
(c) इनकी विद्युत उत्पादन क्षमता 700 किलोवाट है।
(d) अभी तक सौर पैनलों से कुल 7,96,669 किलोवाट बिजली उत्पादित की जा चुकी है।
(e) All सही है

Q.नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली कौन देश की सबसे युवा महिला बनीं?
(a) शुभांगी पाठक
(b) देवांशी स्वरूप
(c) शिवांगी पाठक
(d) दीपाली पाठक

Q. 16 मई, 2023 भारत और मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) औषधि उपचार
(c) खनन और भू विज्ञान तथा न्यायिक
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स

Q. पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित भारत के पहले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का कहां शुभारंभ किया गया?
(a) जयपुर
(b) फगवाड़ा
(c) भिवंडी
(d) कैथल

Q. आतंकवाद निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 19 मई
(d) 20 मई

Q. सिडनी स्थित थिंक टैंक लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा जारी एशिया पॉवर इंडेक्स, 2023 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) चौथा

Q. 71वें कांस फिल्म महोत्सव में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार (PALME D’OR) प्रदान किया गया?
(a) लवलेस
(b) द स्क्वायर
(c) शॉपलिफ्टर्स
(d) इन द फेड

Q. मध्य प्रदेश में गोबरधन योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन- सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 12 मई, 2023 को इस योजना का भोपाल में शुभारंभ किया गया।
(b) प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के दो जिलों में एक-एक चयनित ग्रामों में यह योजना शुरू की गई है।
(c) यह योजना ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत चिरूली और नरसिंहपुर जिले की ग्राम पंचायत कोघटा में शुरू की गई है।
(d) योजनान्तर्गत बायो गैस प्लांट की स्थापना हेतु शासन द्वारा व्यक्तिगत प्रकरण में 75 प्रतिशत अनुदान मुहैया कराया जाएगा।

Q. पुस्तक ‘एक्रॉस द बेंच-इनसाइट इनटू द इंडियन मिलिटरी ज्यूडिसिअल सिस्टम’ के लेखक कौन हैं?
(a) सुदीप मल्होत्रा
(b) अमिय चक्रवर्ती
(c) ज्ञान भूषण
(d) किरन थापर

Q. केंद्र सरकार ने किसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) टी.एस. विजयन
(b) सुभाष चंद्र खुंतिया
(c) उषा सांगवान
(d) सुधांसु मेहता

Q. प्रधानमंत्री ने लेह के जिवे-त्साल में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला सुरंग की आधारशिला रखी। इसकी लंबाई है-
(a) 9.15 किमी.
(b) 15 किमी.
(c) 14 किमी.
(d) 8.5 किमी.

Q. मई, 2023 के मध्य रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय रेल कोच एक्स्पो का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बंगलुरू
(b) कपूरथला
(c) चेन्नई
(d) विजयवाड़ा

Q, हाल ही में बालकवि बैरागी का निधन हो गया। वह थे-
(a) पर्यावरणविद्
(b) शिक्षाविद्
(c) लेखक
(d) वैज्ञानिक

Q. मई, 2023 के मध्य शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) ताशकंद
(b) तेहरान
(c) वुहान
(d) कोलंबो

Q. भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राष्ट्रीय पोषण अभियान हेतु कितनी राशि के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 200 मिलियन डॉलर
(b) 250 मिलियन डॉलर
(c) 350 मिलियन डॉलर
(d) 325 मिलियन डॉलर

Q. डिजिटल हस्ताक्षरित भूमि रिकॉर्ड रसीद जिसे 7/12 रसीद भी कहा जाता है, प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) छत्तीसगढ़

Q. हाल ही में देश में लगातार लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री कौन बने?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) गेगां अपांग
(c) डॉ. रमन सिंह
(d) पवन चामलिंग

Q. ‘माई जर्नी फ्रॉम मार्कसिस्म-लेनिनिज्म टू नेहरूवियन सोशलिज्म’ के लेखक कौन है?
(a) सी.एच. हनुमंथा राव
(b) जी. एच. हनुमंथा राव
(c) चेतन भगत
(d) पी.ए. राघवन

Q. किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मरीजों की सहायता हेतु मुफ्त हेली-एंबुलेंस सेवाएं शुरू किए जाने का निर्णय किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) ओडिशा

Q. एशियाई विकास बैंक द्वारा उत्तराखंड में ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा हेतु कितनी राशि प्रदान करने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी?
(a) 1200 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 1700 करोड़ रुपये
(d) 1800 करोड़ रुपये

Q. महाराष्ट्र सरकार ने किसको राजकपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) अनुपम खेर
(c) धर्मेंद्र
(d) मिथुन चक्रवर्ती

Q. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मोबाइल ऐप ‘रीयूनाइट’ लांच किया। यह ऐप सहायता प्रदान करेगा-
(a) खोए एवं परित्यक्त हुए बच्चों का पता लगाने में
(b) ऑनलाइन बिल भुगतान में
(c) ऑनलाइन वायुयान टिकट बुकिंग में
(d) आधार के पंजीकरण में

Q. किसे वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) डॉ. सुब्रा सुरेश एवं डॉ. अखौरी सिन्हा
(b) डॉ. लॉरेंस हैडाड एवं डेविड नाबैरो
(c) सर फाजले हसन एवं डॉ. संजय राजाराम
(d) डॉ. डेविड बेकमन एवं जो लुक

Q. 19वें ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA), 2023’ के पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) मॉम
(b) हिन्दी मीडियम
(c) तुम्हारी सुलू
(d) बादशाहो

Q. 106 वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस, 2023 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(b) लखनऊ विश्वविद्यालय
(c) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(d) दिल्ली यूनिवर्सिटी

Q. राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम हेतु विश्व बैंक ने ऋण को मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने योजना हेतु 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए मंजूरी दी।
(b) ऋण राशि की अनुग्रह अवधि 5 वर्ष है।
(c) योजना की लागत राशि 6000 करोड़ रुपये है।
(d) यह योजना जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है।

Q -विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 18 जून
(b) 16 जून
(c) 20 जून
(d) 15 जून

Q. हाल ही में संपन्न फेमिना मिस इंडिया, 2023 के खिताब की विजेता कौन है?
(a) प्रियंका कुमारी
(b) मीनाक्षी चौधरी
(c) अनुकृति वास
(d) श्रेया राव कामवारापू

Q. किस भारतीय को जापान के प्रतिष्ठित निक्केई एशिया पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया?
(a) रतन टाटा
(b) नरेंद्र मोदी
(c) राजेंद्र कुमार
(d) डॉ. बिंदेश्वर पाठक

Q. हाल ही में विकसित ‘अटसोनमोबाइल’ ऐप संबंधित है-
(a) जीएसटी रिफंड
(b) अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
(c) आरक्षित टिकटों की बुकिंग से
(d) गैस कनेक्शन की बुकिंग

Q. भारतीय डाक विभाग और किसके बीच संयुक्त डाक टिकट जारी करने के संबंध में हुए समझौते के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) चाइना पोस्ट
(b) मैड्रिड पोस्ट
(c) रशिया पोस्ट
(d) जर्मन पोस्ट

 

Thanks For Watching – PDF Available Within Few Minutes