You are currently viewing TOP 34 Current affairs August 2023 Hindi PDF-Golden Era Education

TOP 34 Current affairs August 2023 Hindi PDF-Golden Era Education

TOP 34 Current affairs August 2023 Hindi PDF@Golden Era Education

PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है




 

27 जुलाई से 17 अगस्त, 2023 के मध्य बहुराष्ट्रीय अभ्यास पिच ब्लैक, 2023’ कहां आयोजित किया है?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इस्राइल
(d) जापान

इस अभ्यास में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, थाइलैंड, मलेशिया और अमेरिका भाग ले रहे हैं।

द्विवार्षिक युद्ध अभ्यास है

 

हाल ही में कौनसा संगठन पंबन जलसंधि पर 1250 करोड़ रु. की अनुमानित लागत से बनने वाले आठ लेन पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराने का कार्य कर रहा है?
(a) सेतु निगम लिमिटेड
(b) केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
(c) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(d) रेलवे तकनीकी संस्थान, बड़ोदरा

यह पुल, वर्तमान अन्नाई इंदिरा गांधी पुल के निकट बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 2.345 किमी. है।

 

हाल ही में बलरामजीदास टंडन का निधन हो गया। वह किस राज्य के राज्यपाल थे?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़

जुलाई, 2014 में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बने थे।(छः बार विधायक और पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी )

 

9 अगस्त, 2023 को कौन राज्यसभा के नए उपसभापति निर्वाचित हुए?
(a) पी. कुरियन

(b) बी. के. हरिप्रसाद
(c) हरिवंश नारायण सिंह
(d) संजय राउत

पी. कुरियन का .जे स्थान लिया। जिनका कार्यकाल जुलाई, 2023 में समाप्त हो गया था।

 

16 अगस्त, 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। उनसे संबंधित निम्न कथनों में से कौनसे/सा कथन सही हैं?
(i) उनका जन्म 25 दिसंबर, 1936 को हुआ था।
(ii) उन्हें वर्ष 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
(iii) ‘मेरी इक्यावन कविताएं’ उनका प्रसिद्ध काव्य संग्रह है।
(iv) प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को उनके जन्म दिवस के अवसर पर ‘राष्ट्रीय सुशासन दिवस’ मनाया जाता है।

ANS- 2,3,4

* जन्म 25 दिसंबर, 1924 को (ग्वालियर स्टेट; मध्य प्रदेश,

 

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास आजमगढ़ के मंदुरी में किया।
(b) यह एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे होगा।
(c) इसकी लंबाई 354 किमी. होगी।
(d) यह एक्सप्रेस-वे ग्राम चांद सराय (लखनऊ) से ग्राम हैदरिया (गाजीपुर) तथा निर्मित किया जाएगा।

* इसकी लंबाई 341 किमी.

ANS-C

हाल ही में किसे वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित संगीत कलानिधि पुरस्कार, 2023 के लिए चुना गया?
(a) वी. कमलाकर राव
(b) एन. रविकिरन
(c) अरुणा साइराम
(d) सुकन्या रामगोपाल

* संगीत कलानिधि पुरस्कार ‘कर्नाटक-संगीत’ का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1929 में की गई थी

 

हाल ही में एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ के विजेताओं की घोषणा की गई। कथनों में से कौन-सा/से कथन सहीं हैं?
   (i) यह पुरस्कार वियतनाम के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
(ii) इस पुरस्कार की स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
(iii) इस वर्ष यह पुरस्कार 2 भारतीयों सोनम वांगचुक और भारत वटवानी को दिए जाने की घोषणा की गई।

ANS-1

*  फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

 

निम्नलिखित में से कौनसा देश विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) जर्मनी

* संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार

 

मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से क्या सही नहीं हैं?
1. यह योजना तेलंगाना सरकार द्वारा संचालित की जा रही है।
2. योजना के अंतर्गत 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग वाले युवाओं को चयनित किया जाएगा।
3. इस योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को 1000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
सही विकल्प का चयन कीजिए।

ANSS-2

* आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा (22 से 35 वर्ष के आयु वर्ग वाले युवाओं को )

 

निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) 1 अगस्त, 2023 को ‘राज्य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक, 2023’ जारी किया गया।
(b) सूचकांक में 65 संकेतकों को शामिल किया गया है।
(c) सूचकांक नीति आयोग एवं ऊर्जा दक्षता ब्यूरो का संयुक्त प्रयास है।
(d) सूचकांक में आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र पंजाब एवं राजस्थान को ‘फ्रंट रनर’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।

ANS-B

* 63 गुणात्मक, मात्रात्मक और परिणाम आधारित संकेतक शामिल किए गए

 

राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति2023 को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) हरियाणा

उद्देश्य – कच्चे तेल के आयात में कमी लाना और घरेलू स्तर पर जैव ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देना है।

 

ऋतु बीमा योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

* उद्देश्य -प्रत्येक किसान को 5 लाख रुपये तक की जीवन बीमा प्रदान करना

 

हाल ही में मारियो अब्दो बेनिटेज ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) उरूग्वे
(b) स्पेन
(c) पराग्वे
(d) मैक्सिको

* 51वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

 

स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत प्रारंभ प्रथम परियोजना के संबंध में क्या सही /हैं?
(1) यह परियोजना मणिपुर राज्य में प्रारंभ हुई।
(2) इस परियोजना के अंतर्गत मणिपुर के दो स्थलों को शामिल किया गया है।
(3) कांगला किला और लोकटक झील इस परियोजना में शामिल स्थल हैं।

ANS-1&2

*मणिपुर के दो महत्वपूर्ण ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल-कांगला किला और खोंगजोम को शामिल किया गया है।

*योजना की शुरुआत वर्ष 2014-15 में हुई थी।

 

हाल ही में कौन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नए सीईओ (CEO) नियुक्त हुए?
(a) आशीष कुमार वर्मा
(b) देश दीपक वर्मा
(c) डॉ.राजीव अरोड़ा
(d) आशीष कुमार भूटानी

*कार्यकाल 9 मई, 2023 तक रहेगा।  ( योजना 1

अप्रैल, 2016 से लागू।)

 

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है

(i) 12 अगस्त, 2023 को राफेल नडाल ने रोजर्स कप का पुरुष एकल खिताब जीता।
(ii) 15 अगस्त, 2023 तक राफेल कुल 80 खिताब जीत चुके थे।
(iii) स्लोएन स्टीफेंस ने रोजर्स कप, 2023 का महिला एकल खिताब जीता।

ANS-1&2

 

  1. सही विकल्प का चयन करें

(1) आदित्य-L1 (Aditya-L1) प्रथम भारतीय मिशन है जो सूर्य का अध्ययन करेगा।
(2) आदित्य-1 मिशन को आदित्य-L1 मिशन में परिवर्तित किया गया है।
(3) इस उपग्रह को लगांग्रियन बिंदु 1 (L1) में स्थापित किया जायेगा।

 

  1. केंद्र सरकार द्वारा जल विमानपत्तन की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी?
    (a) चिल्का झील
    (b) सरदार सरोवर बांध
    (c) साबरमती रीवर फ्रंट
    (d) उपर्युक्त सभी में

 

  1. ऑपरेशन मदद’ (Madad) संबंधित है
    (a) केरल में बाढ़ पीढ़ितों के बचाव से
    (b) ओडिशा तट पर आये तूफान से
    (c) कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान से
    (d) इनमें से कोई नहीं

दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा ऑपरेशन ‘मदद’ का शुभारंभ किया गया।

उद्देश्य राज्य प्रशासन के सहयोग से आपदा राहत अभियान को शुरू करना

 

  1. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान करने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप’ ‘181 अभयमलांच किया गया है?
    (a) कर्नाटक
    (b) गुजरात
    (c) छत्तीसगढ़
    (d) ओडिशा

* गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मोबाइल ऐप ‘181 अभयम’ का शुभारंभ किया

इस ऐप के माध्यम से राज्य में कहीं भी किसी मुसीबत के दौरान महिलाओं को प्रभावी सहायता प्राप्त हो सकेगी

 

  1. 23. 23 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहां पर छठवें अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन, 2023’ का उद्घाटन किया?
    (a) सारनाथ
    (b) बोधगया
    (c) नई दिल्ली
    (d) अजंता

* 23-26 अगस्त, 2023 के मध्य नई दिल्ली एंव अजंता (महाराष्ट्र) में आयोजित किया

विषय- (Theme) “Buddha Path-The Living Heritage” है।

 

 

  1. 24. हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन हो गया। उनकी प्रमुख पुस्तकों में शामिल नहीं है
    (a) बिटवीन द लाइन्स
    (b) इंडिया आफ्टर नेहरू
    (c) बियान्ड द लाइन्स
    (d) इन ए फ्री स्टेट

.*1990 में ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त

*2015 लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार

 

  1. हाल ही में किसने जम्मूकश्मीर के 13वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली?
    (a) बेबी रानी मौर्या
    (b) सत्यपाल मलिक
    (c) लालजी टंडन
    (d) सत्यदेव नारायण आर्य

*13वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली (एन.एन. वोहरा का स्थान लिया।)

* 21 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 नए राज्यपालों की नियुक्ति की तथा 4 राज्यपालों का स्थानांतरण किया।

 

  1. फोर्ब्सद्वारा विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले महिला एथलीटों की सूची, 2023 जारी की गई। इस सूची में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है?
    (a) साइना नेहवाल
    (b) पी.वी. सिंधु

(c) एम.सी. मैरीकॉम
(d) उपर्युक्त सभी

*अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स-1st

*डेनमार्क की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन -2nd

*भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु-7th

 

  1. FIH द्वारा जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में निम्नलिखित में से कौनसी महिला टीम प्रथम स्थान पर है?
    (a) नीदरलैंड्स

    (b) इंग्लैंड
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) अर्जेंटीना

*FIH द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय महिला टीम 1138 अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गई है

 

  1. हाल ही में पूर्व थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश के प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिटसम्मान से सम्मानित किया गया?
    (a) स्पेन
    (b) ऑस्ट्रेलिया
    (c) जापान
    (d) अमेरिका

यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय सैन्य अधिकारी है।

इससे पूर्व यह सम्मान जनरल राजेंद्रसिंहजी जडेजा को वर्ष 1946

 

  1. हाल ही में भारत में किस स्थान पर विश्व के पहले ऊष्मीय बैटरी संयंत्रका उद्घाटन किया गया?
    (a) हैदराबाद
    (b) अहमदाबाद
    (c) अमरावती
    (d) गाजियाबाद

*आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती में विश्व के पहले ‘ऊष्मीय बैटरी संयंत्र’ (Thermal Batteey Plant) का उद्घाटन

* उत्पादन मई, 2023 से प्रारंभ

 

  1. 2 अगस्त, 2023 को स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजसके नौसेना संस्करण का गोवा में सफल परीक्षण किया गया। इसका विकास किया है
    (a) एचएएल
    (b) भेल
    (c) डीआरडीओ
    (d) एनएएल

 

  1. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में बाल यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों की त्वरित सुनवाई हेतु कितने पॉक्सो कोर्ट की स्थापना किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की?
    (a) 20
    (b) 25
    (c) 45
    (d) 55

पास्को (POCSO) अधिनियम 2012 में बनाया गया था जो बच्चों को छेड़खानी, बलात्कार और कुकर्म जैसे मामलों से सुरक्षा प्रदान करता है।




 

  1. हाल ही में संपन्न मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में किन फसलों हेतु उद्यानिकी प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय किया गया?
    (a) चना और मसूर
    (b) सोयाबीन और मसूर
    (c) प्याज और लहसुन
    (d) उड़द एवं मूंग

 

  1. हाल ही में कौन हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कार्पोरेशन (HSBC) इंडिया के नए सीईओ नियुक्त हुए?
    (a) पराग अग्रवाल
    (b) रेनू सती
    (c) सुरेंद्र रोशा
    (d) जयंत रिख

 

  1. किस राज्य सरकार द्वारा बायोटेक एवं बायोफार्मा क्षेत्र के लिए बी. हबस्थापित किया जा रहा है?
    (a) कर्नाटक
    (b) सिक्किम
    (c) तेलंगाना
    (d) केरल

बी.हब को हैदराबाद के जेनोम घाटी (Genome Valley) में स्थापित किया

DOWNLOAD PDF –

GOLDEN ERA EDUCATION

SHARE & LIKE US ON YOUTUBE

THANKS

 

 

 

 

 

 

 

 

 

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply