TOP DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ/NEWS UPDATE 28 MAY
PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है
Q हाल ही में मोदी सरकार के 4 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में किस राज्य की सरकार ने 3 नई योजनाओं की शुरुआत की
A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
* NAME*- जन मंच योजना, हिमाचल ग्रहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना
Q हाल ही में किस ने देश के पहले सौर ऊर्जा संचालित एक्सप्रेस वे (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे) का उद्घाटन किया
A) नरेंद्र मोदी
B) रामनाथ कोविंद
C) नितिन गडकरी
D) नीतीश कुमार
Q हाल ही में किस देश ने महिला विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं उबर कप 2023 का खिताब अपने नाम किया
A) भारत
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) ब्राजील
Q चंद्रमा पर जाने वाले चौथे व्यक्ति जिनका हाल ही में निधन हो गया, नाम-
A) एलन बीन
B) नील आर्मस्ट्रांग
C) बज एल्ङ्रिन
D) चार्ल्स कोनार्ङ
Q हाल ही में भारतीय नौसेना MK-4 श्रेणी के नए जहाज को अपनी सेना में शामिल किया जिसका नाम है
A) IN LCU L52
B) IN LCU L53
C) IN LCU L54
D) IN LCU L55
Q हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सहयोग से बांग्लादेश भवन का उद्घाटन कहां पर किया
A) पश्चिम बंगाल
B) उड़ीसा
B) असम
D) त्रिपुरा
Q किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक जीवन बीमा योजना की शुरुआत की है
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) तेलंगाना
Q देश का पहला खेल विश्वविद्यालय कहां पर स्थापित जाएगा
A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C) मणिपुर
D) महाराष्ट्र
Q हाल ही में संपन्न IPL 2023 विजेता टीम कौन सी बन गई है
A) मुंबई इंडियंस
B) सनराइज हैदराबाद
C) Chennai Super Kings
D) कोलकाता नाइट राइडर्स
Q हाल ही में लेबनॉन के नए प्रधानमंत्री किसे चुना गया
A) साद हरीरी
B) निषाद करुण
C) समी शौर्य
D) इनमें से कोई नहीं
आज की Quiz-
Q किसे कर्नाटक का नया अंतरिम मुख्यमंत्री चुना गया है
A) बीएस येदुरप्पा
B) HD कुमारा स्वामी
C) यदुवंशी राई
D) B.रंगास्वामी
Sir ji quiz me 5question diya kro km se plz yr