top games/sports related current affairs-2023

top games/sports related current affairs-2023

current affairs on sports 2023 sports current affairs 2023 pdf current affairs sports questions answers sports current affairs pdf current affairs sports questions answers 2017 sports current affairs 2023 pdf sports current affairs last 6 months current affairs sports questions answers 2023

Q.हाल ही में फ्रांस ने 20 साल बाद फुटबॉल विश्वकप जीता है जिसमें किसे गोल्डन बूट का अवार्ड दिया गया –हैरीकेन (इंग्लैंड)

गोल्डन बूट अवार्ड हैरी केन (6 गोल) (इंग्लैंड)
गोल्डन बॉल अवार्ड लुका मोड्रिक (क्रोएशिया)
गोल्डन ग्लव्स अवार्ड तिबौत कोर्टियस (बेल्जियम)
यंग प्लेयर अवार्ड केलियन एमबापे (फ्रांस)
फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी स्पेन की टीम

 

-क्रोएशिया की टीम को 4-2 से पराजित कर फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.

-फ्रांस ने 1998 में अपनी मेजबानी में पहली बार विश्व कप जीता था

 

 

Q.2.आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है-हिमा दास

*400 मीटर फाइनल में गोल्ड स्वर्ण पदक जीता. वह ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय एथलीट हैं.

 

Q.3 हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने जिमनास्टिक विश्वकप में स्वर्ण पदक कर इतिहास रचा है-दीपा करमाकर

*यह विश्व कप तुर्की में वर्ल्ड चैलेंज कप के नाम से आयोजित किया गया

 

Q.4 हाल ही में किस भारतीय को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- राहुल द्रविड़

*यह सम्मान हासिल करने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर हैं

* द्रविड़ से पहले यह सम्मान वर्ष 2015 में अनिल कुंबले को मिला था. बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को वर्ष 2009 में शुरुआती ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया था

 

 

Q. हाल ही में कौन भारत के पहले व विश्व के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए हैं –प्रागनानंदा

*विश्व स्तर पर इस उपलब्धि के साथ वे दूसरे स्थान पर हैं.

* विश्व के नंबर वन यूक्रेन के सेर्गेय

 

Q. हाल ही T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन पूरा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी कौन है- मिताली राज

*यह उपलब्धि यहां महिला एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में श्रीलंका पर भारत की सात विकेट की जीत के दौरान 23 रन की पारी में ओशादी राणासिंघे पर एक रन बनाकर हासिल की

*मिताली राज ऐसा करने वालीं भारत की पहली और दुनिया की सातवीं महिला क्रिकेटर हैं

 

 

Q. बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (सीजन 20162 17 ,2017-18 ) का अवार्ड किसे दिया गया- विराट कोहली

* विश्व कप सितारे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को महिला वर्ग में यह पुरस्कार दिया

 

Q. IPL 2023 का विजेता कौन सी टीम रही है – चेन्नई सुपर किंग

*तीसरी बार जीता IPL का खिताब

*फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी

 

Q. ICC चेयरमैन एक बार फिर से किसे चुना गया है –मनोहर शशांक

*शशांक मनोहर को वर्ष 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था.

 

Q अप्रैल 2023 को जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में किस भारतीय खिलाड़ी को टॉप -100 में जगह मिली है –-युकी भांबरी

*सर्वश्रेष्ठ 83वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.

 

Q. कॉमनवेल्थ गेम्स 2023 में भारत को पदक तालिका में कौनसा स्थान मिला है –तीसरा

*कुल 66 पदक जीतने वाला भारत 26 स्वर्ण के साथ तीसरे स्थान पर रहा. 80 स्वर्ण समेत 198 पदक जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया पदकतालिका में पहले स्थान पर और 45 स्वर्ण समेत 136 पदक जीतने वाला इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा

 

Q. अप्रैल 2023 में वर्ल्ड बैडमिंटन संघ द्वारा जारी रैंकिंग में किस खिलाड़ी को पहला स्थान मिला है- किदांबी श्रीकांत

*डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन को पीछे छोड़ते विश्व नंबर एक की रेंकिंग हासिल की है

 

Q. हाल ही में संपन्न 72 वी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 में संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता है  –केरल

*फाइनल में गत चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर खिताब जीता

*पश्चिम बंगाल ने 2011 के बाद छह वर्ष बाद 2017 में यह ट्रॉफी जीती थी

 

Q.फीफा द्वारा मार्च 2023 में जारी विश्व रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है- 99

TOP 3 TEAM

रैंक देश
1 जर्मनी
2 ब्राज़ील
3 पुर्तगाल

 

Q. किस भारतीय को विजडन प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब दिया गया है- k.l राहुल

 

Q. ISSF वर्ल्ड शूटिंग कप 2023 मैं किस भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है- मनु भाकर

*मेक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में 05 मार्च 2023 को स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मनु के अतिरिक्त रवि कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया

 

 

Q.एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता –नवजोत कौर

* नवजोत ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में जापान की मिया इमाई को 9-1 से हराकर यह मेडल जीता.

 

 

Q.जिमनास्टिक विश्वकप 2023 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर किस खिलाड़ी ने इतिहास रचा है- अरुणा रेड्डी

*अरुणा रेड्डी जिमनास्टिक विश्व कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं

*मेलबर्न में हुए विश्व कप में रेड्डी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया

 

 

Q. इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2023 में किसने स्वर्ण पदक जीता है –मैरी कॉम

*मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में फिलिपींस की जोसी गाबुको को फाइनल में 4-1 से मात दी

 

 

Q. 20वी ग्रैंड स्लैम का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है -रोजर फेडरर

*क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराकर अपने करियर का 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया

 

 

Q. 2023 में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा– इंग्लैंड

 

Q.कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है- सुशील कुमार

*साक्षी मलिक, जिन्होंने 2016 रियो गेम्स में कांस्य जीता, ने भी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

 

Q.दिसंबर 2017 में आयोजित वर्ल्ड हॉकी लीग में किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता है –जर्मनी

 

Q. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2017 में किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है –मीराबाईचानू

 

Q.इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स कार्यक्रम 2017 में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किसे दिया गया है – किदांबी श्रीकांत

 

PDF  AVAILABLE SOON

3 thoughts on “top games/sports related current affairs-2023”

Leave a Comment