Q.किस राज्य सरकार ने एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) अश्विनी लोहानी को राज्य के पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया है।
A) राजस्थान
B) बिहार
C) आन्ध्रप्रदेश
D) गुजरात
Q.हाल में खबरों में रही ‘प्रोजेक्ट-39 ए’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) रक्षा उपकरणों का उत्पादन
(b) COVID-19 टीका का विकास
(c) भारत में फांसी की सजा पर रिपोर्ट
(d) भारत में युवाओं को प्रशिक्षण देना
Q.अजय कुमार ने किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया
A) मलेशिया
B) युगांडा
C) भूटान
D) इनमे से कोई नहीं
Q.मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2023 कैलेंडर वर्ष के लिए भारत की जीडीपी विकास दर के अनुमान को कम करके कितना % किया
A) 5.3%
B) 6.7%
C) 4.7%
D) 5.6%
Q.कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य जिनके द्वारा लिखित ‘माई एनकाउंटर इन पार्लियामेंट’ का विमोचन किया गया
A) सुधीर कुमार
B) भालचंद्र मुंगेकर
C) शशि कुमार
D) दिपेन्द्र शर्मा
Q. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘ Invincible – A Tribute to Manohar Parrikar’ पुस्तक की प्रति राष्ट्रपति को प्रस्तुत की, जिसके लेखक कौन है
A) अजय भल्ला
B) तरुण विजय
C) सुन्दर दास
D) अनुसुइया सिंह
Q.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से किस नाम से कॉमिक बुक रिलीज की है.
A) किड्स, वायु और कोरोना
B) किड्स व कोरोना
C) कोरोना का खात्मा
D) इनमे से कोई नहीं
Q.इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में किसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है-
A) अदनान जुरफी
B) हुसैन अबदार
C) तिरूवर योरट
D) इनमे से कोई नहीं
Q.भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी-
A) तेजस
B) सुखोई m30
C) बोईंग 24
D)इनमे से कोई
Q. हाल ही सरकार ने मध्यप्रदेश मे 3 नये जिलों के गठन को मंजूरी दी, कौनसा इनमे शामिल नहीं है
A) नागदा,
B) मैहर
C)चाचौड़ा
D) विराटनगर
Today Quiz
Q. किस शहर मे पहला अंतराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन आयोजित हुआ
A) लखनऊ
B) नई दिल्ली
C) मुंबई
D) जयपुर