Q. रक्षा मंत्रालय ने किस के साथ 880 करोड़ रुपए में 16,479 लाइट मशीन गन (LMG) खरीदने के लिये अनुबंध किया है।
A) अमेरिका
B) जापान
C) इज़रायल
D) चीन
Q.हाल ही में किस सरकार ने वकीलों के लिये ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ की शुरुआत की है।
A) दिल्ली
B) हरियाणा
C) बिहार
D) राजस्थान
Q.किन दो गणितज्ञों को वर्ष 2023 का एबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) बेवेर्ली एंडरसन व जेनेट बर्नेट
(b) हिलेल फर्स्टेनबर्ग एवं ग्रेगरी मार्गुलिस
(c) बेवेर्ली एंडरसन एवं ग्रेगरी मार्गुलिस
(d) जेनेट बर्नेट एवं हिलेल फर्स्टेनबर्ग
Q.किस राज्य सरकार ने दूसरे बच्चे के जन्म पर 6000 रुपये की मातृत्व सहायता देने हेतु इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण अभियान आरंभ किया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) पंजाब
Q.किस तिथि को ‘विश्व गोरैया दिवस’ (हाउस स्पैरो) मनाया गया?
(a) 24 फरवरी, 2023
(b) 20 मार्च, 2023
(c) 15 जनवरी, 2023
(d) 11 मार्च, 2023
Q.केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के अनुसार विद्युत उत्पादन में भारत किस स्थान पर है?
(a) दूसरे स्थान पर
(b) छठे स्थान पर
(c) तीसरे स्थान पर
(d) पांचवें स्थार पर
Q.नये उद्यमियों के लिए सिडबी द्वारा किस नाम से एक विशेष रेलगाड़ी आरंभ की गई है?
A)विश्वास एक्सप्रेस
B) गरिमा एक्सप्रेस
C) स्वावलंबन एक्सप्रेस
D) ऊर्जा एक्सप्रेस
Q.निम्नलिखित में से किस दिन विश्व प्रसन्नता दिवस मनाया जाता है?
A)18 मार्च
B) 19 मार्च
C)20 मार्च
D)21 मार्च
Q.किस राज्य में चले आ रहे राजनितिक घमासान के बीच 20 मार्च को वहा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
A) कमल नाथ
B) अशोक गहलोत
C) नितीश कुमार
D) इनमे से कोई नहीं
Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले किस दिन को COVID 19 के प्रकोप के मद्देनजर “जनता कर्फ्यू” की अपील की है।
A) 22 मार्च
B) 23 मार्च
C) 24 मार्च
D) 25 मार्च
Today Quiz
Q. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 का महिला एकल का ख़िताब जीता
A) गारबाइन मुरुगुजा
B) सोफिया केनिन
C) सिमोना हालेप