Q.राजनयिक संजय कुमार पांडा को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
A) जापान
B) तुर्की
C) म्यांमार
D) ब्राज़ील
Q.फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर किस पर्यावरणविद् को स्वामी विवेकानंद स्मृति कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया।
A) लाला राम विश्नोई
B) जादव मोलाई पायेंग
C) कमल सास्वत
D) रामेश्वर झा
Q. किस शहर के ऐतिहासिक ‘सिटी चौक’ का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया है?
(a) हरिद्वार
(b) जम्मू
(c) शिमला
(d) वाराणसी
Q.ग्लोबल फिनांसियल इंटीग्रिटी इंडेक्स 2023 के मुताबिक व्यापार के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भारत का स्थान?
A) 164वां
B) 123वां
C) 3rd
D) 10वां
Q.सऊदी अरब का ग्रीन कार्ड प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) शाहरूख खान
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) यूसुफ अली
(d) अहमद पटेल
Q.भारत-न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में खेली गई टेस्ट श्रृंखला 2023 में मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया?
(a) काइल जेमिसन
(b) टिम साउदी
(c) विराट कोहली
(d) केन विलियमसन
Q.हाल में ‘इज 3.0’ (EASE 3.0) का शुभारंभ किया गया। यह क्या है?
(a) मतदान सूची में नाम दर्ज कराने हेतु एप्प
(b) मनरेगा की रियल टाइम निगरानी डैशबोर्ड
(c) बैंकिंग सेक्टर में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने हेतु पहल
(d) भारत में गरीबी रेखा के मापन हेतु एक नई पद्धति
Q.किस दिन को देश में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया
A) 1 मार्च
B) 2 मार्च
C) 3 मार्च
D) 4 मार्च
Q.उत्तर प्रदेश सरकार अपने घरों पर आवारा पशुओं को रखने के इच्छुक किसानों को प्रति माह कितने रु देने की योजना शुरू की है
A) 500
B) 600
C) 700
D) 900
Q. निम्न मे से किसे नया वित्त सचिव नियुक्ति किया गया
A) डॉ अजय भूषण पांडे
B) जय प्रकाश राव
C) रजनीश सुंदर
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. अंतराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया गया
A) 13 जनवरी
B) 15 जनवरी
C) 14 फरवरी
D) 15 फरवरी