You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//31 January GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//31 January GK SSC, NTPC

Revision

हाल ही में भारत के जिस स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ने एसीएनई लीग में 87.86 मीटर का थ्रो फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2023 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है- नीरज चोपड़ा

• भारत के साइकिलिस्ट एसो अल्बेन ने हाल ही में सिक्स डे बर्लिन टूर्नामेंट में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

• विश्व कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-30 जनवरी

• भारतीय रेल ने जितने रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए कॉरिडोर चिन्हित किये हैं- छह

• जिस शब्द को ‘Oxford Hindi Word of the Year-2023’ चुना गया है- संविधान

• महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिस दिन मनाई जाती है-30 जनवरी

• जिस देश में चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय नौसेना ने ‘ऑपरेशन वनीला’ आरंभ किया है- मेडागास्कर

• भारतीय मूल गीता सभरवाल को संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश में अपनी ‘रेजिडेंट कॉर्डिनेटर’ नियुक्त किया है- थाईलैंड

• नेविगेशन प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली कंपनी ‘टॉमटॉम’ द्वारा जारी ट्रैफिक इंडेक्स-2023 के मुताबिक, विश्व का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला शहर जो है- बेंगलुरु

• हाल ही में जिस मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं- साइना नेहवाल

Download Today PDF Here

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.