Q.‘सेबेस्टियंस एंड संसः अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ मृदंगम मेकर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) टी.एम.कृष्णा
(b) अरविंद प्रकाशम
(c) आर. चिदंबरम
(d) पी. सुब्रमणियम
Q.कौन सा देश 1 फरवरी, 2023 को राष्ट्रमंडल का 54वां सदस्य बना है?
(a) अंगोला
(b) दक्षिणी सूडान
(c) नाइजीरिया
(d) मालदीव
Q.आस्ट्रेलियन ओपन 2023 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) गरबाइन मुगुरूजा
(b) सोफिया केनिन
(c) सिमोना हालेप
(d) सेरेना विलियम्स
Q. आस्ट्रेलियन ओपन 2023 का पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a)नोवाक जोकोविच
(b) डोमोनिक थीम
(c) सिमोना हालेप
(d) सेरेना विलियम्स
Q.गोवा में आयोजित होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर क्या है?
(a) रूबिगुला
(b) मालखोआ
(c) गौरस
(d) फेइजोआदा
Q. भारत सरकार ने कृषि निर्यात नीति के तहत किस राज्य को केला कलस्टर के तौर पर अधिसूचित किया है
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) आन्ध्रप्रदेश
D) केरल
Q. पाकिस्तान मे किस कारण से हाल ही राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया है
A) फसल नुकसान
B) जल संकट
C) बाढ़ संकट
D) इनमे से कोई नहीं
Q. निम्न मे से कौन भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की नई अध्यक्ष चुनी गई हैं
A) मीरा बाई चानू
B) सायना नेहवाल
C) mc मेरीकॉम
D) दीपा मलिक
Q.आम बजट 2023 में ‘विवाद से विश्वास योजना’ का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया है?
(a) जीएसटी से संबंधित विवादों को समाप्त करना
(b) भूमि अधिग्रहण
(c) वन भूमि का गैर-वन हेतु इस्तेमाल
(d) प्रत्यक्ष कर से संबंधित मुकदमेबाजी को समाप्त करना
Today Quiz
Q.सुशासन सूचकांक 2023 मे कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर रहा था
A) तमिलनाडु
B) महाराष्ट्र
C) कर्नाटक
D) बिहार