Q. हाल ही मे भारत ने किस देश के साथ 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है
A) मेडागास्कर
B) सियाचिन
C) टोगो गणराज्य
D) स्लोवाकिया
Q. किस राज्य ने पहली बार स्थानीय निकाय चुनावों मे मतदाताओं के सत्यापन के लिए फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग किया
A) हरियाणा
B) तमिलनाडु
C) तेलंगाना
D) बिहार
Q. हाल ही “ब्लू ईज लाइक ब्लू” नामक पुस्तक को पहला मातृभूमि बुक ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया है, यह किसने लिखी है
A) अशोक देसाई
B) संतोष मानिक
C) विनोद कुमार शुक्ल
D) राम चरण बोहरा
Q. हाल ही 2 फरवरी विश्व आद्रभूमि दिवस मनाया गया, जिसका थीम क्या था
A) आद्रभूमि व जैव विविधता
B) सेव आद्रभूमि
C) आद्रता और पर्यावरण
D) इनमे से कोई नहीं
Q. निम्न मे से किसके द्वारा 5 दिवसीय “मालता अभियान” का आयोजन किया गया
A) स्वास्थ्य मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) भारतीय नौसेना
D) भारतीय वायु सेना
Q. मोहम्मद अल्लावी को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है
A) सूडान
B) ब्राज़ील
C) ईराक
D) अफगानिस्तान
Q. गोपाल बागले को किस देश मे भारत का उच्चायुक्त चुना गया है
A) नेपाल
B) भूटान
C) श्री लंका
D) सूडान
Q. हाल ही निम्न मे से किसे कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का नया अध्यक्ष चुना गया है
A) रणजीत त्यागी
B) शैलेन्द्र लोढा
C) जगदीप संधू
D) प्रमोद अग्रवाल
Q.प्रसिद्ध लेखक और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जसवंत सिंह कंवल का हाल ही में निधन हो गया. वे किस भाषा के लेखक थे?
A) हिंदी
B) उर्दू
C) अंग्रेज़ी
D) पंजाबी
Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने में सबसे आगे कौनसा राज्य रहा है
A) मध्य प्रदेश
B) हरियाणा
C) बिहार
D) राजस्थान
Today Quiz
Q.2023 मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना(PMGSY) के तहत किस राज्य/U.T मे सर्वाधिक सड़को का निर्माण हुआ है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) बिहार
D) जम्मू कश्मीर