Q. हाल ही NCRB द्वारा जारी “भारत मे लापता महिलाओ और बच्चों पर रिपोर्ट” मे कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर रहा
A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) बिहार
D) हरियाणा
Q. भारत के किस राज्य ने कोरोना वायरस को लेकर राज्यभर मे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) राजस्थान
Q.संघीय बजट 2023 में अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) को क्या नयी परिभाषा दिया गया है?
(a) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 200 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(b) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 245 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(c) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 125 दिन भारत से बाहर रहे हों।
(d) अब वैसे लोगों को अप्रवासी माना जाएगा जो साल में कम से कम 275 दिन भारत से बाहर रहे हों।
Q. किस देश में भारत की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआईडी) की तर्ज पर ‘हुदुमा नाम्बा’ अनिवार्य किया गया है?
(a) नाइजीरिया
(b) केन्या
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इथियोपिया
Q.अद्दु पर्यटन जोन की स्थापना के लिए भारत ने किस देश के साथ पांच समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) श्रीलंका
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) मालदीव
Q.किस राज्य में फरवरी 2023 में काला घोड़ा नामक कला महोत्सव आयोजित हुआ?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Q.भारत एवं न्यूजीलैंड के बीच जनवरी-फरवरी 2023 में आयोजित टी-20 श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरिज किसे प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) केन विलियमसन
(d) केएल राहुल
Q.ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड (बाफ्टा) 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?
(a) पैरासाइट
(b) जोकर
(c) जूडी
(d) 1917
Q.किस बैंक ने Ibox नामक एक सेल्फ सर्विस डिलीवरी फैसिलिटी की शुरुआत की है
A) PNB
B) SBI
C) ICICI
D) UCO
Q. किस दिन को विश्व कैंसर दिवस के रूपे मनाया गया है
A) 3 फरवरी
B) 4 फरवरी
C) 2 फरवरी
D) 1 फरवरी
Today Quiz
Q. बीते दिनो जारी ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स मे भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ था
A) 4th
B) 5th
C) 6th
D) 9th