Q. हाल ही किस देश ने भारत, बांग्लादेश, मालदीव के लोगो के लिए “सतत विकास टैक्स” नामक एक नया कर लागू किया है
A) श्री लंका
B) म्यांमार
C) पाकिस्तान
D) भूटान
Q. किस प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री को “किशोर कुमार सम्मान 2023” प्रदान किया गया
A) प्रियंका चोपड़ा
B) करीना कपूर
C)वहीदा रहमान
D) विद्या बालन
Q.15वें वित्त आयोग ने विभाजन योग्य केंद्रीय करों में राज्यों को कितना हिस्सा देने की घोषणा की गई है?
(a) 36 प्रतिशत
(b) 39 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 44 प्रतिशत
Q.केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार जनवरी 2023 के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत कितने बैंक खाते खोले गये?
(a) 21 करोड़
(b) 31 करोड़
(c) 38 करोड़
(d) 43 करोड़
Q. प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ मे DefExpo 2023 का उद्घाटन किया गया, इस बार DefExpo का थीम क्या है
A) रक्षा और देश की ताकत
B) भारत-रक्षा विनिर्माण का उभरता हब
C) उभरता हुआ भारत
D) इनमे से कोई नहीं
Q. पूर्वी एशियाई देशों के चौथे समुद्री सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन भारत के किस शहर मे किया जा रहा है
A) वाराणसी
B) चेन्नई
C) जयपुर
D) मुंबई
Q. किस भारतीय गवर्नर को “एशिया पैसेफिक सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द ईयर” चुना है
A) रघुराम राजन
B) शक्तिकांत दास
C) विमल जालान
D) उर्जित पटेल
Q.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है?
A) राजस्थान
B) बिहार
C) झारखण्ड
D) गुजरात
Q.केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रम कानूनों के क्रियान्वयन व निगरानी हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है?
A) मुहिम पोर्टल
B). संतुष्ट पोर्टल
C) सुनवाई पोर्टल
D) जागरूक पोर्टल
Today Quiz
Q. भारत ने AK-203 असाल्ट राइफल खरीदने के लिए किस के साथ एक समझौता किया है
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) फ्रांस