Q. 6 फरवरी को राष्ट्रपति द्वारा किसे कुष्ठ रोग उन्मूलन मे अपने योगदान के लिए अंतराष्ट्रीय गाँधी पुरस्कार दिया गया
A) सुदर्सन कुमार
B) अरुण मल्होत्रा
C) N.S. धर्मशक्तू
D) इनमे से कोई नहीं
Q. प्रधानमंत्री मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में वधावन बंदरगाह स्थापित करने को मंजूरी दी
A)तमिलनाडु
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) तेलंगाना
Q. इंडिया इंटरनेशनल सीफूड्स सम्मलेन के 22वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है
A) बेंगलुरु
B) मुंबई
C) कोच्चि
D) मल्लपुरम
Q.सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 15 सदस्यीय किस ट्रस्ट का गठन किया है?
(a) अयोध्या राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट
(b) श्री राम मंदिर भारत ट्रस्ट संस्था
(c) श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र
(d) श्री राम जन्म भूमि अयोध्या मंदिर ट्रस्ट
Q. पर्यावरण के नोबल पुरस्कार के रूप मे पहचाने जाने वाले वाला “टायलर अवार्ड 2023” किसे दिया गया
A) अभिषेक कोच
B) पवन सुखदेव
C) अनिल रस्तोगी
D) पूरणमल शाह
Q. कैबिनेट ने देश के 5 IIIT संस्थानों को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा देने के लिए सुचना प्रौद्योगिकी कानून (संसोधन ) बिल पास किया, निम्न मे से कौनसा इसमें शामिल है
A) भोपाल
B) सूरत
C) भागलपुर
D) उपरोक्त सभी
*अन्य – अगरतला व रायचूर
Q. किस ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
A) राखी हालदार
B) क्श्रुति आचार्य
C) हंसिका चौधरी
D) इनमे से कोई नहीं
Q. US चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा जारी “अंतराष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक” मे भारत कोनसे स्थान पर रहा
A) 34th
B) 40th
C) 47th
D) 36th
Q.यूनेस्को महानिदेशक आंद्रे अजोले ने किस शहर को विश्व धरोहर स्थल का प्रमाण पत्र प्रधान किया
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) जयपुर
D) जोधपुर
Q.किस ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
A) मीराबाई चानू
B) क्श्रुति आचार्य
C) हंसिका चौधरी
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. बीते दिनो किस राज्य मे लाई हराओबा पर्व मनाया गया था
A) केरल
B) मणिपुर
C) त्रिपुरा
D) मिजोरम