Q. किस देश ने फिलिप बार्टन को भारत मे अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है
A) अमेरिका
B) रूस
C) ब्रिटेन
D) जापान
Q.केंद्र सरकार के नवीनतम सर्वे के अनुसार वर्ष 2017-18 में भारत में बेरोजगारी दर कितनी थी?
(a) 4.1 प्रतिशत
(b) 5.1 प्रतिशत
(c) 6.1 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत
Q.सर्विस लिफ्टर साम्बो लापुंग ने भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में 188 किलोग्राम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वे किस राज्य के रहने वाले हैं?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q. प्रसिद्ध ई कॉमर्स कंपनी जबोंग (Jabong) किसके स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसको पूर्णतया बंद कर दिया
A) फिल्पकार्ट
B) गूगल
C) अमेज़न
D) याहू
Q.किस भारतीय फर्म ने 180 किलोमीटर रेंज वाली हवा से ज़मीन पर मार कर सकने वाली मिसाइल ‘खगान्तक’ को लांच किया
A) JSR डायनामिक्स
B) BHEL
C) HPCL
D) DRDO
Q. किसे प्रतिष्ठित ‘मिस्टिक कलिंगा लिटरेरी अवार्ड’ (भारतीय एवं वैश्विक भाषा) से सम्मानित किया जाएगा
A) अशोक वाजपेयी
B) मनोज दास
C) रघुवर मेहनती
D) दिनेश चरण
Q. हाल ही अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच 328 दिन अंतरिक्ष मे बिताकर पृथ्वी पर लौटी, और सबसे लम्बे समय तक अंतरिक्ष मे रहने का रिकॉर्ड बनाया, यह रिकॉर्ड पहले किसके नाम था
A) पेग्गी व्हिटसन
B) स्कॉट केली
C) जेसिका मेर
D) एंड्रू मोर्गोंन
Q.विश्व स्टील एसोसिएशन के अनुसार क्रुड स्टील उत्पादन में विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Q.किर्क डगलस, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित लेखक
(b) क्लोन वैज्ञानिक
(c) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(d) हॉलीवूड अभिनेता
Today Quiz
Q. UN वैश्विक प्रवासी रिपोर्ट अनुसार प्रवासी धन प्राप्ति के मामले मे भारत कोनसे स्थान पर रहा
A) 1st
B) 2nd
C) 3rd
D) 4th