Q.केंद्र सरकार ने किस देश के साथ सितंबर 2023 में हुआ सतत मत्स्यन विकास समझौता (एमओयू) को 13 फरवरी, 2023 को मंजूरी प्रदान किया?
(a) स्वीडेन के साथ
(b) फिनलैंड के साथ
(c) नॉर्वे के साथ
(d) आईसलैंड के साथ
Q.केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ का शुभारंभ किया है?
(a) सर्व शिक्षा अभियान
(b) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(c) आयुष्मान भारत योजना
(d) आम आदमी बीमा योजना’
Q. किस दिन को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के रूप में मनाया गया है
A)11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C)13 फरवरी
D)14 फरवरी
Q.किस को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) का नया अध्यक्ष चुना गया है
A) सुमन राव
B) अतुल कुमार गुप्ता
C) धीरज पटेल
D) कार्तिक शर्मा
Q. किस सोशल प्लेटफार्म ने उत्तरप्रदेश मे “वी थिंक डिजिटल” नामक एक डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू किया है।
A) व्हाट्सप्प
B) फेसबुक
C) ट्विटर
D) इनमे से कोई नहीं
Q.बेंगलुरु मे स्थापित इसरो की नई वणिज्यिक शाखा “न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड” का चेयरमैन किसे बनाया गया
A) k. सिवान
B) रमन दामोदर
C) G. नारायणन
D) अरविन्द भक्शी
Q. हाल ही में किस दिन को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया गया है
A)11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C) 13 फरवरी
D)14 फरवरी
Q. हाल ही में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा “भाभा कवच” के नाम से एक नया बुलेट प्रूफ जैकेट तैयार किया गया जिसका उपयोग किया जाएगा
A) सीआईएसएफ द्वारा
B)बीएसएफ द्वार
C) सीआरपीएफ द्वारा
D) आइटीबीपी द्वारा
Q. किस दिन को राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में बनाया गया है
A)11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C) 13 फरवरी
D)14 फरवरी
Q. परिवार, तलवार और सिद्धि आदिवासी समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने वाले संविधान संशोधन विधेयक 2023 को लोकसभा में पारित कर दिया ये जनजाति किस राज्य से संबंधित है
A) महाराष्ट्र
B) मणिपुर
C) केरल
D)कर्नाटक
Q. हाल ही में विमोचित “The Thin Mind Map” पुस्तक के लेखक कौन है
A) कैलाश सथ्यर्थी
B) अंशुल गौतम
C) सुसमा स्वराज
D) धर्मेंद्र रॉय
Today Quiz
Q. निम्न में से किसे CK नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 प्रदान किया गया
A) विराट कोहली
B) रोहित शर्मा
C) के श्रीकांत
D) दिनेश कार्तिक