Q.निम्न मे से किसे एयर इंडिया का नया चैयरमेन और प्रबंध निदेशक चुना गया है
A) अश्वनी लोहानी
B) अतुल रस्तोगी
C) राजीव बंसल
D)इनमे से कोई नहीं
Q. हाल में खबरों में रही ‘सरोजिनी महिषी रिपोर्ट’ का संबंध किससे है?
(a) कर्नाटक-महाराष्ट्र बेलगाम विवाद
(b) मराठी को क्लासिकल भाषा का दर्जा देना
(c) सरकारी नौकरियों में कन्नड़ लोगों को प्राथमिकता
(d) समाज में व्याप्त कुप्रथाओं पर रोक लगाना
Q. भारत के राष्ट्रपति ने 13 फरवरी, 2023 को भारतीय नौसेना किस प्रशिक्षण संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज (प्रेसिडेंट कलर) प्रदान किया?
(a) आईएनएस चिल्का
(b) आईएनएस द्रोणाचार्य
(c) आईएनएस शिवाजी
(d) आईएनएस सातवाहन
Q. किस देश के 112 वर्षीय चितेत्सु वातानाबे को विश्व का सबसे वृद्ध जीवित व्यक्ति घोषित किया गया है?
(a) इटली
(b) चिली
(c) जापान
(d) वियतनाम
Q. पद्मश्री से सम्मानित वेेंडेल रॉड्रिग्स, जिनका हाल में निधन हो गया, कौन थे?
(a) उपन्यासकार
(b) फैशन डिजाइनर
(c) पॉप गायक
(d) फुटबॉल खिलाड़ी
Q. फरवरी 2023 में भारत की यात्रा पर आए मार्सल हेबेलो डिसूजा किस देश के राष्ट्रपति हैं?
(a) नीदरलैंड
(b) स्पेन
(c) पुर्तगाल
(d) अर्जेंटीना
Q. ‘अर्थ गंगा’ परियोजना का क्या उद्देश्य है?
(a) देश के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना
(b) प्राचीन नदियों का कायाकल्प
(c) गंगा नदी से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना
(d) गंगा नदी के जल का नहरों के माध्यम से सिंचाई के रूप में उपयोग
Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना को F-15EX लड़ाकू विमान निर्यात करने के लिए अमेरिकी सरकार से अनुमति मांगी है। जिनका निर्माण किया गया है
A) बोइंग कंपनी ने
B) एयरोंस्पेस ने
C) स्पेसएक्स ने
D) नासा ने
Q. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ का ‘प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय हॉकी खिलाड़ी बन गये हैं।
A) मनप्रीत सिंह
B) गुरुचरण संधू
C) गुरप्रीत सिंह
D) इनमे से कोई नहीं
Q.किस राज्य सरकार ने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है?
a) पंजाब
b) आंध्र प्रदेश
c) तमिलनाडु
d) कर्नाटक
Q.हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है?
a.) जागो हरियाणा
b) बढ़ो हरियाणा
c) हरियाणा पढ़ते रहो
d) रीडिंग मिशन हरियाणा
Q.हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में “A Commentary & Digest on The Air, Act 1981” नामक पुस्तक का विमोचन किया। जिसके लेखक कौन है
A) मनोहर लाल खट्टर
B) अजित कुमार
C) अरविन्द सिन्हा
D) K.K खंडेलवाल
Today Quiz
Q. हाल ही मे किसे मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया
A) अरुण जेटली
B) सुष्मा स्वराज
C) जार्ज फर्नांडिस
D) सभी को