Q. हाल ही मे किसे मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया
A) अरुण जेटली
B) सुष्मा स्वराज
C) जार्ज फर्नांडिस
D) सभी को
Q.भारत को किस वजह से अमेरिका ने ‘विकासशील’ देशों की सूची से हटा दिया है?
(a) भारत की प्रतिव्यक्ति जीडीपी विकासशील देशों की सीमा से कहीं अधिक है।
(b) भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा काफी अधिक है।
(c) भारत जी-20 समूह का सदस्य है।
(d) भारत, रूस से रक्षा उपकरणों की खरीद जारी रखे हुआ है।
Q.राजेंद्र के. पचौरी, जिनका हाल में निधन हो गया, के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) वह जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी कार्यदल के अध्यक्ष रह चुके थे।
(b) वह ‘द इनर्जी रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट’ (टेरी) के संस्थापक थे।
(c) उन्होंने संगठन के अध्यक्ष के रूप में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त किया था।
(d) उपरोक्त सभी सही है
Q.श्रीलंका तट पर संयुक्त हाइड्रोग्राफिक अध्ययन के लिए भारतीय नौसेना का कौन सा पोत तैनात किया गया था?
(a) आईएनएस सुकन्या
(b) आईएनएस सुमेधा
(c) आईएनएस सागरध्वनि
(d) आईएनएस जमुना
Q.पुर्तगाल के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत एवं पुर्तगाल के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए?
(a) सात
(b) दस
(c) बारह
(d) चौदह
Q.भारतीय रेलवे की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन कौन सी है?
(a) काशी-महाकाल एक्सप्रेस
(b) वंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अयोध्या-वैष्णोदेवी एक्सप्रेस
(d) नई दिल्ली-मुंबई तेजस एक्सप्रेस
Q.काशी-महाकाल एक्सप्रेस तीन ज्योतिर्लिंगों से होकर गुजरेगी। इनमें दो ज्योतिर्लिंग हैंः महाकालेश्वर (उज्जैन) व काशी विश्वनाथ। तीसरा ज्योतिर्लिंग कौन सा है?
(a) भीमशंकर
(b) त्रयंबकेश्वर
(c) ओंकारेश्वर
(d) घृष्णेश्वर
Q. भारत सहित अन्य 41 देशों के बीच होने वाले “मिलन -2023” नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन कहा किया जायेगा
A) विशाखापट्नम
B) मल्ल्पुरम
C) गांधीनगर
D) जैसलमेर
Q. हाल हीे देश की पहली इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत किन दो स्थानों के बीच हुइ
A) दिल्ली -आगरा
B) गांधीनगर -अहमदाबाद
C) मुंबई -पुणे
D) जयपुर -जोधपुर
Q. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 12 फ़रवरी
B) 13 फरवरी
C) 14 फरवरी
D) 15 फरवरी
Q.ग्रीनपीस साउथ ईस्ट एशिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण से प्रतिवर्ष होने वाले नुकसान की लागत लगभग 150 बिलियन डॉलर है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का कितना % है
A) 5.4 %
B) 4.4%
C) 2.3%
D) 6.9%
Today Quiz
Q. हाल ही किस राज्य मे लाइ हराओबा पर्व मनाया गया है
A) त्रिपुरा
B) मणिपुर
C) मेघालय
D) केरल