Q.मृदा स्वास्थ्य कार्ड के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन साकथन सही है
A) 19 फरवरी, 2023 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया गया।
B) मृदा स्वास्थ्य कार्ड की शुरूआत वर्ष 2015 में सूरतगढ़ में की गई थी।
C)यह मृदा के स्वास्थ्य से सम्बंधित सूचकों को प्रदर्शित करता है
D) उपरोक्त सभी सही
Q. केंद्र सरकार ने हाल में ‘सूत्र पीआईसी इंडिया’ (SUTRA-PIC India) कार्यक्रम का अनावरण किया। इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?
(a) मछलीपालन को बढ़ावा देना
(b) उर्वरक के सतत उपयोग को बढ़ावा देना
(c) देशी नस्ल की गाय पर शोध करना
(d) पेयजल में आर्सेनिक पर शोध करना
Q. नेचर रैंकिंग इंडेक्स 2023 में किस संस्थान को भारत में सर्वाधिक शोध प्रकाशनों के लिए शीर्ष स्थान मिला है?
(a) भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू
(b) टाटा इंस्टीट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई
(c) होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान, मुंबई
(d) वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्
Q. आंध्र प्रदेश में हाल में शुरू किया गया ‘नाडु-नेडु’ कार्यक्रम का उद्देश्य किस क्षेत्र में सुधार करना है?
(a) शिक्षा क्षेत्र में
(b) स्वास्थ्य क्षेत्र में
(c) कृषि क्षेत्र में
(d) इनोवेशन क्षेत्र में
Q. केंद्र सरकार ने ‘रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान’ (इडसा) का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का निर्णय लिया है?
(a) सैम मानकेशॉ
(b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(c) मनोहर पर्रिकर
(d) अरुण जेटली
Q. प्रवासी वन्यवजीव प्रजातियों पर कंवेंशन (सीएमएस) का सदभावना दूत (ब्रांड एम्बेसडर) किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कंगना राणावत
(b) रजनीकांत
(c) रणदीप हूडा
(d) अक्षय कुमार
Q. एथनोलॉग द्वारा जारी 22वें विश्व भाषा डेटाबेस के मुताबिक विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली चार सबसे बड़ी भाषाओं का क्रम क्या है?
(a) अंग्रेजी-मंदारिन-हिंदी-स्पेनिश
(b) मंदारिन-अंग्रेजी-हिंदी-फ्रेंच
(c) अंग्रेजी-मंदारिन-हिंदी-फ्रेंच
(d) मंदारिन-अंग्रेजी-हिंदी-स्पेनिश
Q. इसरो किस मकसद से 2023 के अंत तक “आदित्य L-1 मिशन” लॉन्च करेगा
A) मंगल परीक्षण
B) मून परीक्षण
C) सूर्य पर परीक्षण
D) बुध पर परीक्षण
Q.किस भारतीय ने ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के 87 किग्रा भार वर्ग में देश के लिये 27 वर्ष बाद स्वर्ण पदक जीता है।
A) गीता फोगाट
B) सुनील कुमार
C) बजरग पुनिया
D) इनमे से कोई नहीं
Q.हाल ही में किस देश ने 600 किलोमीटर रेंज वाली राद II (Ra’ad II) क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है
A) पाकिस्तान
B) भारत
C) रूस
D) अमेरिका
Q. किस देश ने बैरी ओ’फेरल को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया
A) ऑस्ट्रेलिया
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
Q.अशरफ गनी को दोबारा से किस देश का राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया है।
A) किर्गिस्तान
B) मलेशिया
C) अफगानिस्तान
D) भूटान
Today Quiz
Q. बीते दिनो इसरो ने अपने GSAT-30 को किस स्पेस एजेंसी से लॉन्च करवाया था
A) नासा
B) स्पेसएक्स
C) एरियनस्पेस
D) गुयाना लिमिटेड