Q.राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया है?
(a) नृपेंद्र मिश्रा
(b) चंपत राय
(c) महंत नृत्य गोपाद दास
(d) स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती
Q.फरवरी 2023 में में केंद्र सरकार ने क्या परिवर्तन किये हैं?
A) स्कीम को किसानों के लिए स्वैच्छिक बना दिया गया है।
B)सिंचित क्षेत्रों में प्रीमियम सब्सिडी में केंद्र सरकार की सब्सिडी 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत प्रतिशत कर दी गई है।
C)पूर्वोत्तर राज्यों के मामले में केंद्र सरकार की सब्सिडी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत कर दिया गया है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Q.फरवरी 2023 में जारी संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित समृद्धिशाली सूचकांक (Flourishing Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 74वें
(b) 93वें
(c) 115वें
(d) 131वें
Q.‘बैकस्टेज’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) चेतन भगत
(b) अभिषेक मनु सिंघवी
(c) रघुराम राजन
(d) मॉन्टेक सिंह अहलूवालिया
Q.किसे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया?
(a) श्री राजीव गौबा
(b) श्री उमेश सिन्हा
(c) श्री संजय कोठारी
(d) श्री बिमल जुल्का
Q. किसे अगले मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप मे चुना गया है
(a) श्री राजीव गौबा
(b) श्री उमेश सिन्हा
(c) श्री संजय कोठारी
(d) श्री बिमल जुल्का
Q.किसे CMS COP 13 में “लुप्तप्राय प्रवासी प्रजाति” के रूप में घोषित किया गया, जिस प्रस्ताव को 130 देशों द्वारा स्वीकार किया गया।
A) एशियाई हाथी
B) बंगाल फ्लोरिकन
C) ग्रेट भारतीय बस्टर्ड
D) उपरोक्त सभी सही
Q. EIU द्वारा जारी ‘वर्ल्डवाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स 2023’ जारी किया जिसमे भारत का स्थान क्या रहा
A) 26th
B) 35th
C) 46th
D) 53th
Q.भारतीय रिजर्व बैंक ने सुनील गुरबख्शनी को किस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त करने के लिए मंजूरी दी
A) देना बैंक
B) धनलक्ष्मी बैंक
C) यूको बैंक
D) नाबार्ड बैंक
Q हाल ही मे किस दिन को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप मे मनाया गया
A) 19 फरवरी
B) 20 फरवरी
C) 21 फरवरी
D) 22 फरवरी
Q. किन दो राज्यों ने 20 फरवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया
A)मिजोरम व मणिपुर
B) अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम
C) केरल राजस्थान
D) हरियाणा व बिहार
Q.कौनसा हवाईअड्डा भारत का पहला सिंगल-यूज़ प्लास्टिक मुक्त हवाईअड्डा बन गया है।
A) दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B) पुणे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
C) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
D) सवाई मानसिंह हवाई अड्डा
Today Quiz
Q. हेनली पासपोर्ट सूचकांक 2023 मे किसे प्रथम स्थान मिला
A) पेरिस
B) आइसलैंड
C) जापान
D) सिंगापूर