Q. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA) मलई महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिज़र्व घोषित कर सकता है। यह किस राज्य में स्थित है
A) कर्नाटक
B) तेलंगाना
C) बिहार
D) राजस्थान
Q.कहा पर G-20 देशों के केंद्रीय वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक का आयोजन किया गया
A) बीजिंग
B) पेरिस
C) रियाद
D) नई दिल्ली
Q. किस शहर मे भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
A) पुणे
B) मुंबई
C) जयपुर
D) नई दिल्ली
Q. किस देश ने कंधार (अफगानिस्तान) को जोड़ने वाली पहली ट्रांज़िट कार्गो ट्रेन सेवा की शुरुआत की है।
A) नेपाल
B) भारत
C) पाकिस्तान
D) अमेरिका
Q. किस भारतीय ग्रैंड मास्टर ने 34वें कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीता है
A) चेतन शर्मा
B) डी गुकेश
C) पी सूर्य dev
D) इनमे से कोई नहीं
Q.हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गई “क्रैसेपोट्रोपिस ग्रेथथुनबेर्गे (Craspedotropis Gretathunbergae)किस जीव की नई प्रजाति है
A) सर्प
B) घोंघा
C) मछली
D) मेढ़क
Q. किस दिन को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा देश भर में केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस (Central Excise Day) मनाया जाता है।
A) 21 फरवरी
B) 22 फरवरी
C) 23 फरवरी
D) 24 फरवरी
Q.निम्न मे से किसने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब जीता है
A) एडलीन कैस्टेलिनो
B) वर्तिका सिंह
C) अंजलि रॉय
D) इनमे से कोई नहीं
Q.वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझीदार देश कौन है?
(a) चीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
Q.स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट: 2023 के अनुसार भारत मे पक्षियों की तादाद मे कितनी कमी हुईं है ?
A) 26%
B) 35%
C) 76%
D) 79%
Q. राजस्थान के जिस शहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया?
A) उदयपुर
B) बीकानेर
C) जोधपुर
D) जयपुर
Q. लियोनेल मेसी और किसने संयुक्त रूप से ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023’ का पुरस्कार जीत लिया है-
A) लुइस हैमिल्टन
B) हुसैन बोल्ट
C) रोजर फेडरर
D) इनमे से कोई नहीं
Q.भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में कौनसा पदक जीतकर इतिहास रच दिया-
A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D) इनमे से कोई नहीं
TODAY QUIZ
Q. हाल ही सरकार द्वारा जारी सुशासन सूचकांक 2023 मे किस राज्य को प्रथम स्थान मिला
A) हरियाणा
B) बिहार
C) तमिलनाडु
D) तेलंगाना