Q.हाल ही में जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2023 के संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) भारत को इसमें 5वां स्थान मिला
B) रिपोर्टनुसार गाजियाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर है
C) विश्व मे बांग्लादेश सबसे प्रदूषित शहर रहा
D) उपरोक्त सभी सही है
Q.हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2023 (CDRR&R) का आयोजन कहाँ किया गया।
A) नई दिल्ली
B) गांधीनगर
C) मुंबई
D) जयपुर
Q.जनवरी 2023 में कॉमनवेल्थ निशानेबाज़ी और तीरंदाज़ी चैंपियनशिप की मेजबानी के लिये भारत के किस को चुना गया
A) वाराणसी
B) नई दिल्ली
C) लख़नऊ
D) चंडीगढ़
Q.फरवरी 2023 में प्रथम खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) शिमला में
(b) गुवाहाटी में
(c) भुवनेश्वर में
(d) लेह में
Q. एकीकृत वाहन पंजीकरण कार्ड आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q. कैथरीन जॉनसन, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
(a) बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका
(b) नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित लेखिका
(c) नासा की गणितज्ञ
(d) पर्यावरणविद्
Q.उस लोकप्रिय महिला का क्या नाम है जिनका हाल में निधन हो गया और जिन पर ‘द हिडन फिगर्स’ नामक हॉलीवूड फिल्म बनायी गई थी?
(a) एलिजाबेथ
(b) जेन गूडॉल
(c) ब्लॅकवेल फ्रीज
(d) कैथरीन जॉनसन
Q.किस भारतीय मूल के व्यक्ति को मास्टर कार्ड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
A) अजय बंगा
B) गजन्द गोड़ा
C) हरिओम सुन्दर
D) गणेश चौहान
Q. 24-26 फरवरी के मध्य वार्षिक “लोंसर पर्व” का आयोजन किया जाता है यह किस धर्म से सम्बंधित है
A) हिन्दू
B) बौद्ध
C) मुस्लिम
D) सिख
Q.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है –
A) युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी
B) रेहमान मलिक
C) जिम्मी सोहेल
D) इनमे से कोई नहीं
Q.हाल ही में किसे दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है
A) राम निवास गोयल
B) संदीप चहल
C) अजित सैनी
D) रेहलय वासु
Today Quiz
Q. प्रसिद्ध माधवपुर मेला किस जनजाति से सम्बंधित है
A) गरासिया
B) सिंधी
C) मिश्मी
D) कुम्हार