Q.किन तीन उत्पादों के मूल्य की वास्तविक समय निगरानी के लिए ‘मार्केट इंटेलीजेंस एंड अर्ली वार्निंग सिस्टम’ नाम से वेब पोर्टल आरंभ किया गया?
(a) प्याज, चीनी एवं टमाटर
(b) चीनी, एलपीजी एवं पेट्रोलियम
(c) आलू, टमाटर एवं प्याज
(d) एलपीजी, पेट्रोलियम एवं प्याज
Q.मारिया शरापोवा जिन्होंने टेनिस से संन्यास की घोषणा की, अपने कॅरियर में कितने ग्रांड स्लैम खिताब जीती?
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) दस
Q.पोषण बजट तैयार करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Q.राजनयिक जावेद अशरफ को किस में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
A) जापान
B) रूस
C) फ्राँस
D) नेपाल
Q.हाल ही हुरुन ग्लोबल रीच लिस्ट 2023 के संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जैफ बेजोस है
B) अरबपतियों की संख्याअनुसार भारत 3rd स्थान पर है
C) टॉप 10 मे मुकेश अंबानी एकमात्र एशियाई व्यक्ति है
D) उपरोक्त सभी सही है
Q. हाल ही मे “वज्र” को नौसेना मे शामिल कर लिया गया, यह एक………….है.?
A) पनडुब्बी
B) गश्ती पोत
C) मिसाइल
D) इनमे से कोई नहीं
Q.किस दिन को विश्व NGO दिवस के रूप मे मनाया गया है
A) 23 फरवरी
B) 24 फरवरी
C) 25 फरवरी
D) 27 फरवरी
Q.हाल ही में किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?
A) पीवी सिंधु
B) अनुष्का पारिख
C) अर्चना देवधर
d. साइना नेहवाल
Q.किन दो देशों की वायुसेनाओं के बीच फरवरी 2023 में ‘इंद्रधनुष युद्धाभ्यास’ का पांचवां संस्करण आयोजित हुआ?
(a) भारत एवं यूएसए
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं फ्रांस
(d) भारत एवं यूके
Today Quiz
Q. भारत ने बीते दिनों किस देश के साथ सहयोग-केजिन नामक सयुक्त सैन्य अभ्यास किया था
A) जापान
B) चीन
C) फ्राँस
D) इनमे से कोई नहीं