You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//29 February GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//29 February GK SSC, NTPC

Q. हाल ही में खबरों में रहा 2023 CD3 क्या है
A) मिनी मून
B) टेलीस्कोप
C) अंतरिक्ष यान
D) इनमें से कोई नहीं

Q.हेन्नेगुया सैलमिनिकोला (Henneguya salminicola) नामक परजीवी, जिसकी हाल में खोज की गई है, की क्या विशिष्टतता है?
(a) यह पहला जानवर है जो ऑक्सीजन सांस नहीं लेता।
(b) यह हवा, पानी, थल तीनो पर सर्वाइव कर सकता है
(c) इसके आँखे नहीं होती
(d) यह जीव बिना पानी जीवित रहता है

Q.म्यांमार के राष्ट्रपति जो भारतीय दौरे पर है, के संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) म्याँमार के राष्ट्रपति यू विन मियंट चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
B) दौरान दोनों देशों के मध्य 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए
C) A & B दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q. महाराष्ट्र विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से किस को ‘शास्त्रीय भाषा’ का दर्जा देने का आग्रह किया है।
A) मराठी
B) कन्नड़
C) तेलगु
D) मलयालम

Q. प्रत्येक वर्ष किस दिन को देश भर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है
A) 28 फरवरी
B) 29 फरवरी
C) 27 फरवरी
D) 26 फरवरी

Q. वह देश जिसके साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है-
A) इंग्लैंड
B) रूस
C) अमेरिका
D) जापान

Q.जानेज़ जनसा जिस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं-
A) स्लोवेनिया
B) ईराक
C) भूटान
D) फ्रांस

Q.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है?
A) 2,480 करोड़ रुपए
B) 3,480 करोड़ रुपए
C) 1,480 करोड़ रुपए
D) 2,980 करोड़ रुपए

Q.निम्नलिखित में से किस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है?
A) रियलमी
B) सैमसंग
C) नोकिया
D) वीवो

Q.ओएनजीसी और एचपीएल ने किस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है?
a. राल्फ ATB
b. पेट्रोनेट MHB
c. शेल HP
d. एचपीटीसी

Today Quiz
Q. बीते दिनो अजय बिसरिया को किस देश मे भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
A) जापान
B) कनाडा
C) भूटान
D) नेपाल

Download PDF With Answer

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.