You are currently viewing करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//1st March GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2023 Booster//1st March GK SSC, NTPC

Q.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच किस शहर मे राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र सम्मेलन के 11वें संस्करण का आयोजन कर रहा है।
A) जोधपुर
B) वाराणसी
C) मुंबई
D) नई दिल्ली

Q.हाल में आरंभ किया गया ‘1000 स्प्रिंग्स पहल’ क्या उद्देश्य है?
(a) जल संचय के लिए तालाब व झरनों का निर्माण
(b) देश को जैव विविधता केंद्र के रूप में विकसित करना
(c) जनजातीय लोगों तक सुरक्षित व पर्याप्त जल की आपूर्ति
(d) देश की महिलाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करना

Q.अटल इनोवेशन मिशन के तहत भारत के स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मॉड्यूल शुरू के लिए नीति आयोग ने फरवरी 2023 में किसके साथ समझौता किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) गूगल
(c) नैसकॉम
(d) टीसीएस

Q.हाल में खबरों में रहा ‘कलाक्कदल’ (Kallakkadal) क्या है?
(a) मछुआरों द्वारा मछली मारने की एक तकनीक
(b) समुद्री तरंग से आयी बाढ़
(c) केरल में प्राथमिक उपचार का प्राकृतिक तरीका
(d) चावल की नई प्रजाति

Q.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 के अवसर पर शुरू की गई ‘विज्ञान ज्योति’ स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(a) मेधावी लड़कियों को विज्ञान शिक्षा में आगे बढ़ाना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में विज्ञान केंद्र की स्थापना
(c) वैज्ञानिक नवाचार प्रदर्शन करने वाले लड़के/लड़कियों को पुरस्कृत करना
(d) ग्रामीण समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान खोजना

Q. ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर वर्ल्डलाइन इंडिया की रिपोर्ट अनुसार देश में डिजिटल लेनदेन में कौन सा शहर सबसे ऊपर रहा
A) जयपुर
B) बेंगलुरु
C)मुंबई
D)नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस दिन को विश्व में दुर्लभ रोग दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 26 फरवरी
B)27 फरवरी
C)28 फरवरी
D)29 फरवरी

Q.जिसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है-
A)एस एन श्रीवास्तव
B) अर्जुन शर्मा
C) दिन दयाल व्यास
D) अरुण मौर्य

Today Quiz
Q. बीते दिनों खबरों मे रहा H9N2 वायरस निम्न में से किस का वाहक है
A)मलेरिया
B) बर्ड्स फ्लू
C) कोरोना वायरस
D)चेचक

Download PDF With Answer 

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.