Q. किस राज्य मे बीते दिनो नागोबा जतरा त्यौहार मनाया गया था
A) तेलंगाना
B) आन्ध्र प्रदेश
C) कर्नाटक
D) मणिपुर
Q.अरकू उत्सव 2023 कहां आयोजित हुआ?
(a) विशाखापट्टनम
(b) उधगमंडलम
(c) अहमदाबाद
(d) वायनाद
Q. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता जोगिंदर सिंह सैनी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस खेल के कोच थे?
(a) हॉकी
(b) तीरंदाजी
(c) निशानेबाजी
(d) एथेलेटिक्स
Q.पुणे में आयोजित NWED-2023 में रेडर–एक्स (RaIDer-X) का अनावरण किया गया।, यह क्या है
A) विस्फोटक डिटेक्टर
B) बम डीएक्टिवेटर
C) वाटर डिटेक्टर
D) इनमे से कोई नहीं
Q.किस दिन को ‘महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ शून्य भेदभाव’ की थीम के साथ विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस मनाया गया।
A) 29 फरवरी
B) 1 मार्च
C) 2 मार्च
D) 3मार्च
Q.भारत ने किस देश को 4 स्वदेशी निर्मित राडार (हथियारों का पता लगाने में सक्षम) की आपूर्ति करने के लिए सौदे पर हस्ताक्षर किये।
A) आर्मेनिया
B) जापान
C) तुर्किस्तान
D) नेपाल
Q. निम्न मे से किस दिन को नागरिकता लेखा दिवस मनाया गया
A) 29 फरवरी
B) 1 मार्च
C) 2 मार्च
D) 3मार्च
Q. हाल ही सम्पन्न खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) कुल 46 पदक के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी विजेता रही
B) पुणे यूनिवर्सिटी 37 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही
C) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भुनेश्वर मे हुआ
D) उपरोक्त सभी सही है
Q. मेक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 के संदर्भ मे सही कथन चुनिए
A) राफेल नडाल ने पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीता
B) हीथर वाटसन ने महिला एकल वर्ग का खिताब जीता
C) उपरोक्त दोनों सही है
Q.किस को नोकिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष बनाएं जाने की घोषणा की गई है।
A) पेक्का लुंडमार्क
B) यचिनो फत्रिक
C) चा छियई नू
D) इनमे से कोई नहीं
Q.ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पूर्व खिलाड़ी बलबीर सिंह खुल्लर का निधन हो गया, जिनका संबंध है
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) फुटबॉल
D) रुग्बी
Today Quiz
Q. अरविन्द कृष्णा को किस कंपनी का नया CEO चुना गया है
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) IBM
C) टाटा कंसल्टेंसी
D) एसर