Q.जम्मू नगर निगम ने जम्मू विश्वविद्यालय को जिस महाराजा के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया है-
A) अरिजीत सिंह
B) सुभम देव
C) महाराजा गुलाब सिंह
D) संजय मेहता
Q. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए विटामिन बी1, बी12 और पैरासिटामोल सहित कितने तरह की दवा सामग्री के आयात पर बैन लगा दिया है-
A) 23
B) 26
C) 13
D) 30
Q. झारखंड सरकार ने ने 300 यूनिट/माह बिजली की खपत करने वाले परिवारों को कितने यूनिट/माह फ्री बिजली देने का घोषणा किया है-
A) 110 यूनिट/माह
B) 100 यूनिट/माह
C) 200 यूनिट/माह
D) 300 यूनिट/माह
Q. बंगाल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में किस टीम को 174 रन से हराकर 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई-
A) गुजरात क्रिकेट टीम
B) कर्नाटक क्रिकेट टीम
C) हरियाणा क्रिकेट टीम
D) पंजाब क्रिकेट टीम
Q. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए कितने करोड़ की राशि का प्रावधान किया है-
A) 1100 करोड़
B) 2100 करोड़
C) 3100 करोड़
D) 5100 करोड़
Q. हाल ही में जिस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने-
A). किरोन पोलार्ड
B) रोहित शर्मा
C) विराट कोहली
D) इनमे से कोई नहीं
Q.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दी है-
A)8.50 फीसदी
B) 4.5 फीसदी
C) 7.3 फीसदी
D) 7.9 फीसदी
Q. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया-
A) 12
B)15
C) 17
D) 19
Q.बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में जिसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है-
A) सुनील जोशी
B) रोहित शर्मा
C) विराट कोहली
D) इनमे से कोई नहीं
Q. उत्तराखंड सरकार द्वारा जिस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है-
A)गैरसैंण
B) रायसर
C) शेरगढ़
D) देशनोक
Q. किस अंतरराष्ट्रीय पत्रिका द्वारा इंदिरा गाँधी को ‘100 वुमन ऑफ़ इयर’ सूची में शामिल किया गया है-
A) फोर्ब्स
B) टाइम पत्रिका
C)न्यूयोर्क टाइम्स
D) इनमे से कोई नहीं
Q. नासा द्वारा जुलाई 2023 में निर्धारित मंगल मिशन के लिए बनाये गये रोवर का यह नाम रखा गया है-
A) परसेवरेन्स
B) चक्रवृ
C) जसस्टन
D) मिशन मगंल
Q. वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार एंडोफाइटिकैक्टिनो (Endophyticactino) बैक्टीरिया किस पौधों के विकास तथा कवकनाशी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं-
A) चाय के पौधे
B) केले के पौधे
C) गेहूं
D) सरसो
Q. गूगल ने जिस भारतीय शहर में 2023 तक अपना अगला क्लाउड क्षेत्र खोलने की घोषणा की है-
A) मुंबई
B)दिल्ली
C) जयपुर
D) अजमेर
Q. आरबीआई ने हाल ही में नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के जिस बैंक पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है-
A)यस बैंक
B) देना बैंक
C) नाबार्ड बैंक
Q. जिस विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी को हाल ही में चौथे बार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स पुरस्कारों’ में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया-
A) राही सरनोबत
B)पीवी सिंधु
C) अंजुम कौर
D) इनमे से कोई नहीं
Q. भारत की किस परियोजना को सीजी एलए इन्फ्रास्ट्रक्चर सूची की वर्ष 2023 के लिए विश्व की 100 सामरिक वैश्विक (स्ट्रेटेजिक) आधारसंचना परियोजनाओं में शामिल किया गया है?
(a) अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना
(b) ईस्ट-वेस्ट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर
(c) जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट
(d) भारतमाला परियोजना
Q.महाराष्ट्र के हवाई अड्डा का नाम ‘छत्रपति सांभाजी महाराज एयरपोर्ट’ कर दिया गया है?
(a) नासिक एयरपोर्ट
(b) औरंगाबाद एयरपोर्ट
(c) पुणे एयरपोर्ट
(d) नागपुर एयरपोर्ट
Q.फ्रीडम हाउस की ‘फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2023’ रिपोर्ट में भारत को कौन सी रैंक प्रदान की गई है?
(a) 35वीं
(b) 68वीं
(c) 83वीं
(d) 97वीं
Q.हाल में किस संदर्भ में ‘एन्टैंगलमेंट सिद्धांत’ का उपयोग किया गया?
(a) कोरोनावायरस का संक्रमण
(b) जैव विविधता संरक्षण
(c) क्वांटम सिद्धांत अथवा ‘क्यूबिट’ की सटीकता जानने के लिए
(d) अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन
Q. चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहां आयोजित होगा?
(a) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
Q. मार्च 2023 में किस राज्य में चपचार कूट त्योहार मनाय गया?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मेघालय
Today Quiz
Q.WHO द्वारा कोरोना वायरस को आधिकारिक नाम क्या दिया है ?
A) KORONA-VID
B) CROVAA-19
C) COVID-19
D) चीनी बुखार