You are currently viewing 13मार्च 2023 Daily Current Affairs 2023 UPSC*RAILWAY *BANK*SSC*Police *UP*RAJ IQ Booster

13मार्च 2023 Daily Current Affairs 2023 UPSC*RAILWAY *BANK*SSC*Police *UP*RAJ IQ Booster

Q.भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक एस.एस. देसवाल को किस सुरक्षा बल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
A) CISF
B) BSF
C) RPF
D) इनमे से कोई नहीं
Q.विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने कोरोनोवायरस के प्रभाव से निपटने हेतु किस के सहयोग से ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म’ लॉन्च किया है।
A) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
B) एशियाई विकास बैंक
C)नाबार्ड बैंक
D)यूनियन बैंक

Q.भारत सरकार और विश्व बैंक ने किस राज्य की जल प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार लाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिये 80 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D)राजस्थान

Q.प्रसिद्ध भारतीय बल्लेबाज़ जिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
A) रोहित शर्मा
B)अजिंक्य रहाणे
C) विराट कोहली
D) वसीम जाफर

Q.भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल में विकसित एआरआई-516 (ARI-516) किसकी संकर प्रजाति है?
(a) धान
(b) गेहूं
(c) संतरा
(d) अंगूर

Q.छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 का मुख्य समारोह कहां आयोजित होगा?
(a) चंडीगढ़ में
(b) लेह में
(c) भुवनेश्वर में
(d) अहमदाबाद में

Q.भारत में किस के खिलाफ लड़ने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित मंत्रियों के समूह ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 (Epidemic Disease Act) लागू किया।
A) मलेरिया
B) डेंगू
C) COVID-19
D) एड्स
Q.विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस को वैश्विक महामारी घोषित किया
A) मलेरिया
B) डेंगू
C) कोरोना वायरस
D) एड्स

Q.राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब हाल ही में किसने जीता-
A) पंकज आडवाणी
B) मनु भाकर
C) सुरेश देसाई
D) दिग्विजय शर्मा

Q.मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में कोरोनो वायरस के कारण भारत के विकास के अनुमान को कितने प्रतिशत तक घटाकर कर दिया है-
A) 5.3 %
B) 7.4 %
C) 4.8%
D) 4.7%

Q. भारत की स्मार्ट सिटिज़ में स्मार्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया है-
A) क्वालकॉम
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) गूगल
D) फेसबुक

Today Quiz
Q. बीते दिनो प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर मे DefExpo-2023 का उद्घाटन किया गया था
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) लखनऊ
D) जयपुर

Download PDF With Answer

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.