Q.महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन के नाम में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नया नाम क्या होगा
A) गाँधी जंक्शन
B) सरदार पटेल स्टेशन
C) बाल ठाकरे जंक्शन
D) नाना जगन्नाथ शंकर सेठ टर्मिनल
Q.किस ने COVID -19 की महामारी से निपटने के लिये दवा निर्माता कंपनियों को 200 मिलियन डालर की सहायता देने की घोषणा की है।
A) अमेज़न
B) विश्व बैंक
C) एशियाई विकास बैंक (ADB)
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस ने हाल ही में ‘प्रगति’ नाम से भारत में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी (CSR) पहल शुरू की है। जिसका उद्देश्य भारत में महिला उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) फेसबुक
C) गूगल
D) विश्व बैंक
Q. मार्च 2023 में सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने बचत खाता में न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्य को समाप्त करने की घोषणा की?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Q.वैश्विक पशु संरक्षण सूचकांक 2023, एक अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण संस्था द्वारा जारी किया गया, सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है।
A)पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Q.भारतीय स्टेट बैंक ने यस बैंक में कितना प्रतिशत इक्विटी की खरीद के लिए 7,250 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश की घोषणा की
A) 45%
B) 46%
C) 48%
D) 49%
Q. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने हाल ही में ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2023’ जिसमे भारत को कौनसा स्थान मिला
A) 36th
B) 42वां
C) 46वां
D) 47वां
Q.कौन भारतीय तटरक्षक बल की उप-महानिरीक्षक (DIG) के रूप में पदोन्नत होने वाली पहली महिला बन गयी हैं।
A) लक्ष्मी कान्त
B) नूपुर कुलश्रेष्ठ
C) रश्मि देवी
D) सरिता दास
Today Quiz
Q. हाल ही में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के अनुसार सर्वाधिक वनावरण वाला राज्य कौन सा है
A) केरल
B)मणिपुर
C) मिजोरम
D) सिक्किम